14 साल बाद साथ निभाना साथिया की एक्ट्रेस को देख पहचान नहीं पाए फैन्स, बोले- गोपी बहू भी मॉडर्न बन गई

गोपी बहू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम जिया मानेक है. 2010 में यह सीरियल शुरू हुआ था और 14 सालों में गोपी का लुक पूरा बदल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जिया मानेक की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

साथ निभाना साथिया टीवी सीरियल को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके सभी किरदार पर दर्शकों ने भरकर प्यार लुटाया था. अहम मोदी, गोपी बहू, राशि बेन और कोकिला मोदी का किरदार निभाने वाले एक्टर्स घर-घर में फेमस हो गए थे. वैसे तो सभी एक्टर्स ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी, लेकिन गोपी बहू की मासूमियत दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आई थी. गोपी बहू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम जिया मानेक है. 2010 में यह सीरियल शुरू हुआ था और 14 सालों में गोपी का लुक पूरा बदल गया है.

गोपी बहू की लेटेस्ट फोटो वायरल 

जिया मानेक भले ही एक्टिंग से थोड़ी दूर चल रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. जिया आए दिन अपनी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. जिया को 1.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. जिया ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे बहुत प्यारी लग रही हैं. इन तस्वीरों में जिया ने रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है. खुले बालों और कान में बड़े इअरिंग के साथ जिया बहुत खूबसूरत लग रही हैं. जिया की इस पोस्ट पर फैन्स के ढेरों रिएक्शन आए हैं.

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'गोपी बेन भी मॉडर्न बन गई. बहुत खूबसूरत लग रही हो'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ'. एक और यूजर लिखते हैं, 'पूरे टीवी इंडस्ट्री की सबसे मॉडर्न लड़की' एक और यूजर ने लिखा है, 'यकीनन बहुत प्यारी'.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट