सास नंबरी बहू दस नंबरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, हद से गुजरी सास और बहू की जंग, देखें काजल राघवानी का अलग अंदाज

सास नंबरी बहू दस नंबरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. काजल राघवानी की इस फिल्म के ट्रेलर में सास बहू की जमकर नोकझोंक नजर आ रही है. फिल्म का विषय ऐसा है जो बॉलीवुड में तो देखने को ही नहीं मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सास नंबरी बहू दस नंबरी का ट्रेलर रिलीज, काजल राघवानी की है फिल्म
नई दिल्ली:

सास नंबरी बहू दस नंबरी ट्रेलर: बाप नंबरी बेटा दस नंबरी फिल्म के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इस शक्ति कपूर और कादर खान नजर आए थे और दोनों की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया था. लेकिन अब सास नंबरी बहू दस नंबरी भी आ गई है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और खूब दिल जीत रहा है. उस दौर में जहां घर परिवार की कहानियां बैकसीट पर चली गई हैं. बॉलीवुड में रिश्ते नातों की एक नहीं परिभाषा गढ़ी जा रही है और सिनेमा मध्यवर्ग से दूर जा रहा है. इस सबके बीच काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म 'सास नंबरी बहू दस नंबरी' कुछ ऐसे विषयों की बात करती है जो हिंदी सिनेमा से एकदम गुल होते जा रहे हैं. 

काजल राघवानी की फिल्म सास नंबरी बहू दस नंबरी का ट्रेलर 14 मई को रिलीज हुआ था और अब तक इसे लगभग पांच लाख बार देखा जा चुका है. ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि इस फिल्म में सास बहू की जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. सास और बहू की इस तकरार को देखकर मजा आता है, लेकिन इस ट्रेलर में एक जबरदस्त मोड़ भी देखने को मिलता है. 

सास नंबरी बहू दस नंबरी का ट्रेलर रिलीज

सास नंबरी बहू दस नंबरी के ट्रेलर पर फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक कमेंट आया है,  वर्तमान समय में जहां बी ग्रेड की फिल्म बन रही है, वहीं आप लोगों ने पारिवारिक फिल्म बना कर मन को खुश कर दिया. ऐसे फिल्म बनाते रहे आप लोगों की ये फिल्म हिट होगी. वहीं एक इस ट्रेलर पर एक और कमेंट आया है कि आपकी फिल्म का ट्रेलर मैंने देखा काजल राघववानी सुपर-डुपर हिट होगी. यही नहीं काजल राघवानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और एक फैन ने लिखा कि जहां हो काजल राघवानी, वो मूवी में धमाका ही धमाका हो जाए. 

सास नंबरी बहू दस नंबरी में काजल राघवानी, रितेश उपाध्याय, किरण यादव, मनोज टाइगर, रिंकू भारती और स्वीटी सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनिल नैनन ने किया है जबकि कहानी मंजुल ठाकुर की है. फिल्म में संगीत ओम झा का है. फिल्म में लिरिक्स अरबिन्द तिवारी और  प्यारेलाल यादव के हैं. 

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Advertisement
Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Protest पर देशभर में बवाल क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail