झकझोरपुर को मिला श्राप, सास और बहू में हमेशा रहेगी तकरार- अब क्या करेगी नई नवेली बहू आम्रपाली दुबे

भोजपुरी फिल्म सास कमाल बहू धमाल की कहानी झकझोरपुर नाम के काल्पनिक गांव पर आधारित है, जो एक ऋषि के श्राप के कारण प्रभावित है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आम्रपाली दुबे की फिल्म सास कमाल बहू धमाल की रिलीज डेट आई
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे 21 दिसंबर को धमाल मचाने जा रही हैं. फीलमची भोजपुरी चैनल खुद की फिल्म बनाना शुरू कर चुका है. ये चैनल खुद फिल्म बनाएगा और अपने चैनल पर भोजपुरी दर्शकों के लिए फिल्म को पेश करेगा. इस फिल्म का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर 21 दिसंबर को होगा. भोजपुरी फिल्म सास कमाल बहू धमाल को शाम 5 बजे फीलमची चैनल पर दिखाया जाएगा. यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ एक अनोखी कहानी और सामाजिक संदेश लेकर आ रही है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगी.

भोजपुरी फिल्म सास कमाल बहू धमाल की कहानी झकझोरपुर नाम के काल्पनिक गांव पर आधारित है, जो एक ऋषि के श्राप के कारण प्रभावित है. श्राप की वजह से इस गांव में सास-बहू के रिश्ते कभी सामान्य नहीं रह पाते. लेकिन पढ़ी-लिखी लक्ष्मी (आम्रपाली दुबे) जब इस गांव में दुल्हन बनकर आती है, तो उसे भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है. लक्ष्मी हार मानने वालों में से नहीं है. वह सास-बहू के बीच के झगड़ों को खत्म करने और श्राप से गांव को मुक्त कराने के लिए एक गुप्त योजना बनाती है.

भोजपुरी फिल्म सास कमाल बहू धमाल

Advertisement

भोजपुरी फिल्म सास कमाल बहू धमाल कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लक्ष्मी का प्लान सफल होते-होते अचानक गांव वालों के सामने आ जाता है. लक्ष्मी के इरादों पर सवाल उठाए जाते हैं. आखिरकार, क्या वह श्राप को खत्म कर गांव में शांति ला पाएगी, या उसकी योजना उल्टा असर करेगी? इन सवालों के जवाब तो फिल्म देखने पर ही मिलेंगे. 

Advertisement

भोजपुरी मूवी सास कमाल बहू धमाल में आम्रपाली दुबे के साथ विद्या सिंह, मणि भट्टाचार्य, लाडो मधेशिया, जय यादव और ज्योति मिश्रा नजर आएंगे. फिल्म पर आम्रपाली दुबे ने कहा, 'सास कमाल बहू धमाल एक ऐसी कहानी है, जो सास-बहू के रिश्ते की जटिलताओं और उसमें छुपे भावनात्मक पहलुओं को हंसी-मजाक के जरिये पेश करती है.

Advertisement

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका अनोखा कथानक है, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी छिपा हुआ है. यह फिल्म न केवल दर्शकों को हंसाएगी, बल्कि उन्हें रिश्तों की अहमियत को भी समझाएगी. हमने इसे बनाने में बहुत मेहनत की है, ताकि हर किरदार दर्शकों के दिल में बस सके. शूटिंग के दौरान हर सीन को परफेक्शन के साथ फिल्माया गया है, ताकि दर्शकों को बड़े पर्दे की गुणवत्ता का अहसास हो.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: POK वापस लेने का सही समय कब? | Operation Sindoor | NDTV Election Cafe