संगीत सेरेमनी में सास-बहू ने किया झूमकर डांस, Video में सास की क्यूटनेस के सामने फीकी पड़ी बहू

सास बहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें सास और बहू संगीत सेरेमनी में डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सास बहू का डांस जीत रहा दिल
नई दिल्ली:

हमारे हिंदी सिनेमा में हर सिचुएशन और हर रिश्ते के लिए कोई ना कोई गाना बना है. चाहे रोमांटिक सॉन्ग हो, मां के लिए कोई गाना हो या पिता के लिए  हर सिचुएशन पर कोई ना कोई गाना फिट बैठ जाता है. ठीक इसी तरह से सास-बहू के रिश्ते को दिखाता यह वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक सास अपनी बहू के साथ किसी संगीत फंक्शन में बेहद ही खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं.

यह तो हम सब जानते हैं कि सास बहू का रिश्ता कई सारे इमोशंस से भरा हुआ होता है. कभी दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिलती है तो कभी दोनों के बीच बेशुमार प्यार नजर आता है. सास बहू की प्यारी सी जोड़ी का एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसे देख कर आपका दिल खुश हो जाएगा.ये सास बहू की जोड़ी भी पूरी दुनिया में एक इंस्पिरेशन बनती नजर आ रही है. जिसमें दोनों बिल्कुल सहेलियों की तरह एक संगीत फंक्शन में डांस कर रही हैं.

इस वीडियो को lahotyshivangi नाम से बने पेज पर शेयर किया गया है और लिखा है, 'मेरी भाभी और मां ने हमारी मेहंदी के लिए डांस किया, जो सबसे खूबसूरत है.' इस वीडियो की बात की जाए तो इसमें लैवंडर कलर की ड्रेस में नजर आ रही महिला बहू है और पिंक कलर का सूट पहने महिला सास हैं, जो बन्नी थारो चांद पर बेहद खूबसूरत डांस कर रही हैं. इस डांस को देखकर तो आप भी यही कहेंगे कि इस प्यारी सी जोड़ी को वाकई नजर ना लग जाए.

सोशल मीडिया पर सास बहू की इस प्यारी सी जोड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कोई इन्हें सबसे खूबसूरत और सबसे ग्रेसफुल जोड़ी कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि यह अब तक का सबसे खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस है. किसी ने सास बहू की जोड़ी को एकदम परफेक्ट कहा और कहा कि इस तरह का रिश्ता ही सास बहू का रिश्ता होना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में CM Yogi के प्रचार पर जमकर बरसे Akhilesh Yadav | NDTV Exclusive