Saas Bahu Chali Swarg Lok Trailer: स्वर्ग लोक में भिड़ीं सास-बहू, रानी चटर्जी की मूवी ट्रेलर ने उड़ाया गर्दा

Saas Bahu Chali Swarg Lok Trailer: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उनकी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो फैंस खुश हो जाते हैं. अब रानी की फिल्म सास बहू चली स्वर्ग लोक का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saas Bahu Chali Swarg Lok Trailer: कॉमेडी के तड़के के साथ आईं रानी चटर्जी
नई दिल्ली:

Saas Bahu Chali Swarg Lok Trailer: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी कॉमेडी टाइमिंग से सभी को इंप्रेस कर देती हैं. उनकी फिल्मों में हमेशा ही मजेदार कॉमेडी देखने को मिलती है. फिल्मों में रानी का अंदाज बिल्कुल हटकर होता है इसी वजह से फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है. अब रानी की नई फिल्म 'सास बहू चली स्वर्ग लोक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखकर लोगों की हंसी छूट गई है. हर कोई ट्रेलर देखकर इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. ट्रेलर में सास और बहू के बीच की लड़ाई धरती से स्वर्ग लोक तक पहुंच गई है. फिल्म में आम जिंदगी से हटकर कुछ दिखाया गया है.

ऐसा है ट्रेलर
सास बहू चली स्वर्ग लोक के ट्रेलर की शुरुआत स्वर्ग लोक से होती है. जहां पर इंद्रदेव नजर आते हैं और हर जगह बस शांति होती है. इंद्रदेव कहते हैं कि यहां देवी देवता वास करते हैं यहां हमेशा शांति रहती है. इंद्रदेव के इतना बोलने की देर होती है कि धरती से तीन औरतें आ जाती हैं. वो सास, बहू और देवरानी हैं. तीनों के आते ही स्वर्ग लोक में हड़कंप मच जाता है. तीनों की धरती की लड़ाई वहां भी खत्म नहीं होती है तीनों बस बहस करना शुरू कर देती हैं.

देवताओं से लड़ गईं सास-बहुएं
कहानी में मोड़ तब आता है जब चित्रगुप्त बताते हैं कि गलती से वो तीनों महिलाओं को स्वर्ग लोक ले आए हैं. उन तीनों को तो नर्क में जाना था जैसे ही इंद्रदेव उन तीनों को ये बात बताते हैं तो वो भड़क जाती हैं और न्याय की मांग करने लगती हैं. इतना ही नहीं वो देवताओं से लड़ने लगती हैं. अब ये महिलाएं स्वर्ग लोक में ही रहती हैं या नरक में इन्हें भेज दिया जाता है इसके लिए तो आपको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा.

स्टार कास्ट 
सास बहू चली स्वर्ग लोक की स्टार कास्ट की बात करें तो बहुत सारे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म में रानी चटर्जी के साथ संजना पांडे, आलोक कुमार, पार्थ मिश्रा, राजेश तोमर, नवीन चंद्रा, प्रीति राज समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Bird Flu के खतरे से बंद हुआ Delhi का Zoo, जानिए कितनी बड़ी है H5N1 की चिंता? | NDTV India