Saas Athani Bahu Rupaiya: सास अठन्नी बहू रुपैया की पिक्चर ही नहीं सिर्फ एक सीन ही है काफी, 40 मिनट के सीन को देख फैंस ने कर डाली फुल मूवी की डिमांड

Saas Athani Bahu Rupaiya: भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहू रुपैया को सोशल मीडिया पर फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक हंसता खेलता परिवार कैसे बिखर कर रह जाता है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
S
नई दिल्ली:

Saas Athani Bahu Rupaiya: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार विक्रांत सिंह राजपूत और उनकी कोस्टार रिचा दीक्षित की भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहू रुपैया का एक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इसके बाद से ही इस भोजपुरी फिल्म का 40 मिनट का ये हिस्सा यूट्यूब पर धूम मचाए हुए है. भोजपुरी मूवी सास अठन्नी बहू रुपैया में भरपूर फैमिली ड्रामा है, ये फिल्म के कुछ हिस्से को देखकर ही समझा जा सकता है. नाम से भी जाहिर है कि फिल्म में सास बहू की मजेदार कैमिस्ट्री है. थोड़ी फिल्म में घर घर में होने वाली कलह, टेंशन भी दिखेगा और उसके बाद परिवार कैसे एक होता है ये भी फिल्म में देखा जा सकता है.

भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहू रुपैया का 40 मिनट का हिस्सा यूट्यूब चैनल एंटरटेन रंगीला पर अपलोड हुआ है. एक महीने में ही इसे 76 लाख व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म की इतनी कहानी देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी एक गांव की है. जहां एक मां अपने बेटे के लिए एक अच्छी बहू ढूंढ रही है. इस बीच बेटे को एक लड़की से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. इसके बाद शुरू होता है घर में कभी न खत्म होने वाला संग्राम. बेटे की पसंद को मां घर में अपना तो लेती है लेकिन उसे अधिकार देने से कतराती है और घर में कलह शुरू हो जाता है. इसके बाद कुछ जबरदस्त ट्विस्ट आते हैं टेंशन के कारण रिचा दीक्षित अस्पताल चली जाती हैं. और विक्रांत सिंह राजपूत का वहीं एक्सीडेंट हो जाता है. फिल्म को देखकर लगता है कि इसका क्लाइमेक्स दिलचस्प होगा.

सास अठन्नी बहू रुपैया फुल मूवी

भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहू रुपैया में विक्रांत सिंह राजपूत और रिचा दीक्षित तो लीड रोल में हैं ही. इसके अलावा जे नीलम, अनीता रावत, रजनीश झांझी, संतोष श्रीवास्तव, प्राकाश जैस जैसे एक्टर्स भी हैं. फिल्म में अंशुमान सिंह राजपूत गेस्ट रोल में दिखाई देंगे. फिल्म का थोड़ा सा अंश देख लेने के बाद अब व्यूअर्स को इंतजार है फुल मूवी के यू ट्यूब पर रिलीज होने का.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: Hyderabad Corporates दिव्यांगों के समावेश के लिए एकजुट हुए