Saas Athani Bahu Rupaiya: सास अठन्नी बहू रुपईया मूवी के सिर्फ 40 मिनट के वीडियो का यूट्यूब पर धमाका, सास-बहू की तकरार 81 लाख के पार

Saas Athani Bahu Rupaiya Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्में इन दिनों दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. इन फिल्मों में वो विषय दिख रहे हैं जो बॉलीवुड से गायब हो चुके हैं. भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहू रुपईया ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saas Athani Bahu Rupaiya Bhojpuri Film : भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहू रुपईया की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

Bhojpuri Film Saas Athani Bahu Rupaiya: भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहू रुपईया का बहुत छोटा सा हिस्सा अपलोड हुआ है यूट्यूब पर. ये हिस्सा करीब चालीस मिनट का ही है. इसे फैन्स खूब देख रहे हैें. इस भोजपुरी फैमिली ड्रामा फिल्म का थोड़ा सा हिस्सा ही ये बताने के लिए काफी है कि फिल्म बेहद दिलचस्प और ट्विस्ट से भरपूर है. बाकी तो नाम से ही ये अंदाजा लगाना बहुत आसान है कि सास बहू की हमेशा प्यारी लगने वाली तू तू मैं मैं को फिल्म में नए अंदाज में दिखाया गया है. भोजपुरी दुनिया के सुपरस्टार्स में से एक विक्रांत सिंह राजपूत और उनकी कोस्टार ऋचा दीक्षित की जोड़ी फिल्म में हैं.

भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहू रुपईया का 40 मिनट का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. दो महीने के अंदर ही इस भोजपुरी फिल्म के इस अंश को 81 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस भोजपुरी वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या ही 34 हजार के पार जा चुकी है. इस फिल्म की स्टोरी एक गांव की है. जहां रहने वाली एक मां अपने बेटे के लिए एक संस्कारी बहू ढूंढ कर लाना चाहती है. लेकिन बेटे को उससे पहले ही किसी और लड़की से प्यार हो जाता है और दोनों शादी भी कर लेते हैं. इस शादी के बाद घर जैसे युद्ध क्षेत्र में बदल जाता है और सास बहू के बीच संग्राम शुरू हो जाता है. मां को अपने बेटे की पसंद को तो अपनाना पड़ता है. लेकिन वो उसे अधिकार नहीं दे पाती. इसके साथ ही फिल्म में बहुत सारे उतार चढ़ाव भी आते हैं.

सास अठन्नी बहू रूपईया (Saas Athani Bahu Rupaiya)

भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) सास अठन्नी बहू रुपईया में विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित लीड में नजर आएंगे. इसके अलावा जे नीलम, अनीता रावत, रजनीश झांझी, संतोष श्रीवास्तव, प्राकाश जैसे बहुत सारे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म में अंशुमान सिंह राजपूत खास गेस्ट रोल में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का ये चालीस मिनट का हिस्सा ही फैन्स को इतना पसंद आया कि वो अब रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि जल्दी से फुल मूवी अपलोड की जाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ISRO को बड़ी सफलता, PSLV-C60 का प्रक्षेपण कामियाब, दोनों यान अपनी कक्षा में सफलतापूर्वक उतरे गए