जरा सी भी देरी देश की किस्मत... 13 अगस्त को आ रही है नेटफ्लिक्स पर नई सीरीज 

'सारे जहां से अच्छा' एक रोमांचक जासूसी ड्रामा 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेटफ्लिक्स की नई सीरीज सारे जहां से अच्छा की रिलीज डेट आई सामने
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज "सारे जहां से अच्छा" 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित जासूसी, बलिदान और राष्ट्रीय कर्तव्य की कहानी प्रस्तुत करती है.
  • इस सीरीज में प्रतीक गांधी खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक खतरनाक मिशन पर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.
  • "सारे जहां से अच्छा" का प्रीमियर 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होगा और इसे गौरव शुक्ला ने निर्मित किया है, जबकि निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

1970 के दशक की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित, नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' जासूसी, बलिदान और राष्ट्रीय कर्तव्य की एक दिलचस्प कहानी पेश करती है. प्रतीक गांधी इस काल्पनिक ड्रामा में सतर्क और दृढ़ खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक तनावपूर्ण, मिशन-आधारित कहानी पेश करता है. इसमें सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं. 13 अगस्त को प्रीमियर होने वाली इस सीरीज़ के निर्माता गौरव शुक्ला हैं और इसे बॉम्बे फेबल्स ने निर्मित किया है, जिसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर भावेश मंडालिया हैं.

सारे जहां से अच्छा, खुफिया जगत की उस बेहद अहम दुनिया में उतरती है जहां महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने में जरा सी भी देरी देश की किस्मत बदल सकती है. एक मंडराते परमाणु खतरे को नाकाम करने के खतरनाक मिशन पर, विष्णु को एक मुश्किल रास्ते से गुजरना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भारत अपने दुश्मनों से एक कदम आगे रहे.

Advertisement

प्रतीक गांधी कहते हैं, "सारे जहां से अच्छा के साथ, हमने एक ऐसी दुनिया गढ़ी है जो ज़रूरी, गहन, डराने वाली और शांत तनाव से भरी है. कर्तव्य और नैतिकता के बीच संतुलन बनाए रखने वाले एक खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर की भूमिका निभाना मेरे द्वारा निभाई गई सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक थी. मैं दर्शकों के हमारे साथ जासूसी की इस दुनिया में कदम रखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं!"

Advertisement

भारत के खुफिया समुदाय की प्रतिभा और शांत साहस को समर्पित, सारे जहां से अच्छा उन लोगों के तेज़ दिमाग और अटूट लचीलेपन को दिखाती है, जो देश को परछाईं से बचाते हैं - जहां जीत भले ही दिखाई न दे, लेकिन हमेशा महसूस की जाती है. सारे जहां से अच्छा का प्रीमियर 13 अगस्त को केवल नेटफ्लिक्स पर होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि 'सारे जहां से अच्छा' के निर्माता गौरव शुक्ला हैं. जबकि इसका निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है.  भावेश मंडालिया, गौरव शुक्ला, मेघना श्रीवास्तव, अभिजीत खुमान, शिवम शंकर, कुणाल कुशवाह, इशराक शाह ने कहानी को लिखा है. वहीं प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर, अनुप सोनी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda University Student Death मामले में NDTV के पास अहम जानकारी, छात्रा पढ़ने में काफी कमजोर थी