जरूरत पड़ी तो सब कुछ जला दूंगा...एंग्री यंग मैन अवतार में विजय देवरकोंडा, देखें साम्राज्य का ट्रेलर

विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म साम्राज्य का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में विजय काफी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विजय देवरकोंडा की साम्राज्य का ट्रेलर रिलीज
Social Media
नई दिल्ली:

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किंगडम' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस फिल्म को हिंदी में 'साम्राज्य' के नाम से रिलीज किया गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है. ट्रेलर में विजय देवरकोंडा के एक्शन और इंटेंस अभिनय की झलक साफ नजर आ रही है. इसमें वह अंडरकवर जासूस 'सूर्या' की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर में विजय देवरकोंडा को एक मिशन पर भेजे जाने से पहले उन्हें अपनी जिंदगी की कुछ जटिलताओं से जूझते हुए दिखाया गया है. 

ट्रेलर की शुरुआत एक आवाज से होती है. इसमें सुना जा सकता है, "तुझे एक इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए अंडरकवर जासूस बनना पड़ेगा." इसके बाद विजय देवरकोंडा को पुलिस की वैन में दिखाया जाता है, जहां उनके हाथों में हथकड़ी दिखाई जाती है. फिर आवाज आती है, तुझे अपनी मां, काम और घर सब छोड़ना पड़ेगा.

इसके बाद विजय पुलिस की वर्दी में नजर आते हैं. जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, सूर्या खुद को एक दुश्मनों से भरे इलाके में पाता है. इसके आगे बैकग्राउंड में एक और आवाज आती है, जिस दुनिया में तू कदम रखने जा रहा है, वह जगह और वहां के लोग खतरनाक हैं. यह ऑपरेशन बहुत रिस्की है."

ट्रेलर में विजय देवरकोंडा दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आते हैं। एक सीन में विजय जबरदस्त डायलॉग बोलते हैं, "अगर जरूरत पड़ी तो सब कुछ जला कर रख दूंगा." फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा, भाग्यश्री बोरसे, सत्यदेव और मनीष चौधरी अहम किरदार में हैं.

जासूसी थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन गौतम तिन्ननुरी ने किया है, जिन्होंने 'जर्सी' बनाई है. फिल्म का निर्माण एस नागा वामसी और साई सौजन्या ने सितारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के तहत किया है. वहीं इसके हिंदी वर्जन 'साम्राज्य' को एडवाइज मूवीज के आदित्य भाटिया और अतुल राजानी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी आवाज दी है, जबकि तेलुगू वर्जन में जूनियर एनटीआर और तमिल वर्जन में सूर्या ने अपनी आवाज दी है. यह फिल्म 31 जुलाई को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Netanyahu की एक चाल ने फेल किया Trump का Gaza Peace Plan? Saudi Arabia, Qatar, Turkey आगबबूला!