कौन है रुपिंदर गांधी, यूट्यूब पर जिसका वीडियो कर चुका है छह करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार

Rupinder Gandhi 2 Full Film: रुपिंदर गांधी का वीडियो यूट्यूब पर छह करोड़ से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है. जानें कौन है रुपिंदर गांधी और आखिर क्या वजह है कि वो यूट्यूब पर इतना पॉपुलर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rupinder Gandhi 2 Full Film: रुपिंदर गांधी की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

Rupinder Gandhi 2 Full Film: रुपिंदर गांधी कौन है? आपके जेहन में भी यही सवाल होगा. आखिर इस रुपिंदर गांधी ने ऐसा क्या किया कि यूट्यूब पर इसके वीडियो को छह करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. रुपिंदर गांधी कोई ऐसा वैसा शख्स नहीं है. वह एक खिलाड़ी है और सरपंच भी है. लेकिन वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ ऐसे फैसले ले लेता जिससे उसकी जिंदगी में तूफान आ जाता है. है ना रुपिंदर गांधी की दिलचस्प कहानी. लेकिन अब आपको बताए देते हैं कि यह रुपिंदर गांधी रियल नहीं रील कैरेक्टर है. यहां हम बात कर रहे हैं पंजाबी फिल्म रुपिंदर गांधी 2 की. इस फिल्म को जब यूट्यूब पर रिलीज किया गया तो इसे खूब पसंद किया गया और ये यूट्यूब पर 64 मिलियन व्यूज यानी लगभग 6.42 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर चुकी है.

'रुपिंदर गांधी 2: द रॉबिनहुड' फुल मूवी यूट्यूब पर देखी जा सकती है. फिल्म में देव खरौद,सानवी धीमन, लकी धालीवाल, जगजीत संधू और काजल बेहल लीड रोल में हैं. फिल्म को अवतार सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म रवनीत कौर चहल, दलजीत सिंह भोला और राजेश कुमार ने प्रोड्यूस किया है. रुपिंदर गांधी 2 अक्तूबर 2017 में रिलीज हुई थी.

रुपिंदर गांधी 2 फुल मूवी

'रुपिंदर गांधी 2: द रॉबिनहुड' पंजाबी फिल्म पर खूब कमेंट आ रहे हैं. देव खरौद की इस फिल्म पर एक कमेंटआया है कि किस किस को आखिर में रोना आया...आई लव यू गांधी भाई. वहीं एक ने लिखा है कि गांधी भाई तुस्सी ग्रेट हो. यही नहीं, फैन्स रुपिंदर गांधी 3 का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पंजाबी एकटर देव खरौद का पूरा नाम देविंदर सिंह खरौद है. 'रुपिंदर गांधी 2: द रॉबिनहुड' साल 2017 में रिलीज हुई थी. इससे पहले 2015 में 'रुपिंदर गांधी 2: द गैंगस्टर?' रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया. उनकी आने वाली फिल्मों में ब्लैकिया और ऊंचा दर बाबे नानक दा शामिल हैं.

Advertisement