कभी होता था जलवा, आज हीरो से साइड एक्टर बनकर रह गए ये स्टार्स, जानें इंडस्ट्री ने कैसे बदला गेम

आज फिल्मों और एक्टर्स के मामले में लोगों की पसंद बदल गई है. बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स जो कभी इंडस्ट्री पर राज किया करते थे, आज साइड रोल निभाते नजर आते हैं. ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कभी करते थे लीड रोल आज साइड एक्टर बनकर रह गए ये सितारे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में साल दर साल नए-नए एक्टर्स आ रहे हैं. लेकिन हर किसी की किस्मत का सितारा नहीं चमक रहा है, क्योंकि आज वो सभी एक्टर्स फिल्मों में साइड रोल कर गुजारा कर रहे हैं, जो कभी फिल्म के लीड हीरो हुआ करते थे. बतौर हीरो इन स्टार्स की किस्मत का सितारा ज्यादा नहीं चमका और अब ये सब फिल्मों में हीरो के साइड में दिख रहे हैं. इन सभी एक्टर्स को फिल्मों में जो रोल मिल रहा है, वो ये खुशी-खुशी कर रहे हैं. इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन से लेकर रितेश देशमुख तक का नाम शामिल है.

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था और इसके बाद बतौर हीरो इन्होंने कई फिल्में कीं, लेकिन चले नहीं. इसके बाद अभिषेक को जंजीर, बोल बच्चन और हैप्पी न्यू ईयर समेत कई फिल्मों में बतौर साइड एक्टर देखा गया.

रितेश देशमुख

तुझे मेरी कसम से डेब्यू करने वाले एक्टर रितेश देशमुख अब बॉलीवुड के लिए साइड रोल एक्टर बनकर रह गए हैं. अब वह फिल्मों में ज्यादातर कॉमेडी करते नजर आते हैं.

विवेक ओबेरॉय

फिल्म कंपनी से विवेक ने बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. इसके बाद वह फिल्म दम से छा गए और फिर अगले ही साल फिल्म मस्ती में विवेक और रितेश साथ नजर आए. विवेक अब फिल्मों में विलेन और साइड रोल में ही दिख रहे हैं.

इमरान हाशमी

इमरान ने साल 2003 में फिल्म फुटपाथ से डेब्यू किया था. फिल्म में वह आफताब के साथ दिखे थे, लेकिन इसके बाद उनका सितारा चमका और उन्होंने बतौर एक्टर मर्डर, जहर, आशिक बनाया आपने जैसे सुपरहिट फिल्में दीं और फिर देखते देखते वो भी साइड एक्टर बन गए.

अक्षय खन्ना

विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना एक शानदार एक्टर हैं, इसमें कोई शक नहीं हैं. लेकिन बतौर एक्टर उनके लक ने काम नहीं किया. एक्टर अपनी शुरुआती कुछ फिल्मों के बाद ही साइड एक्टर बनकर रह गए. अब वह फिल्मों में डिटेक्टिव टाइप पुलिस वाले रोल ज्यादा करते हैं.

इस लिस्ट में कई और एक्टर्स के नाम भी शामिल हैं, जो हीरो से साइड हीरो बनकर रह गए. इसमें अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी, जिम्मी शेरगिल, संजय दत्त, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ का नाम शामिल हैं. हालांकि, तीनों खान शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान आज भी बतौर लीड एक्टर काम कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं, बॉलीवुड में अब नए-नए एक्टर्स दिलचस्प कहानी और कंटेंट से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं, जिसमें राज कुमार राव, कार्तिक आर्यन, विक्रांत मैसी जैसे एक्टर्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में दर्शक की पसंद के साथ-साथ अब हीरो बनने का पैमाना भी बदल गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Congress के AI Video पर विवाद | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | PM Modi
Topics mentioned in this article