रुबीना दिलैक ने फराह खान से सीधे कहा चिकन खाना छोड़ दो...पूरा किस्सा जान रह जाएंगे हैरान

रुबीना दिलैक फराह खान के घर पहुंची हुई थीं. यहां उन्होंने फराह खान से खाने को लेकर बात की और अचानक ऐसा कुछ कह दिया कि...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रुबीना ने फराह खान को दे डाली सलाह
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और रियलिटी शो स्टार रुबीना दिलैक हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जज और फिल्म मेकर फराह खान के घर कुकिंग व्लॉग के लिए गई थीं. बातचीत के दौरान रुबीना, जो एक हेल्दी लाइफ स्टाइल की वकालत करती रही हैं ने सुझाव दिया कि फराह को बेहतर सेहत के लिए चिकन खाना छोड़ देना चाहिए. अपने पर्सनल एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए रुबीना ने बताया, "अभिनव और मैंने सात साल पहले चिकन खाना छोड़ दिया था. जब भी हम वर्कआउट करते थे तो हमारे पैर रेस्टलेस हो जाते थे और हमारे तलवे दर्द करने लगते थे. लेकिन चिकन छोड़ने के बाद हमने एक बड़ा अंतर महसूस किया." उन्होंने फराह को भी ऐसा करने के लिए एनकरेज किया और उन्हें यकीन दिलाया कि उन्हें भी पॉजिटिव बदलाव महसूस होंगे.

सी फूड पर असर को लेकर एक्साइटेड रहने वालीं फराह ने पूछा, "क्या यही बात मछली पर भी लागू होती है?" रुबीना ने तुरंत जवाब दिया, "मछली ठीक है." उनकी सलाह को ध्यान में रखते हुए फराह ने जवाब दिया, "ठीक है, मैं चिकन छोड़ने की कोशिश करूंगी." और यहां तक कि अपने कुक दिलीप को अपने खाने में चिकन कम बनाने को कहा.

फराह अपनी खास रोस्ट चिकन रेसिपी के लिए मशहूर हैं जिसे वह अक्सर अपने दोस्तों, परिवार और साथ काम करने वालों के लिए बनाती हैं. चाहे फिल्म की शूटिंग हो या कोई पार्टी उनकी मशहूर डिश उन लोगों के बीच खास रही है जो उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं.

रुबीना का फराह के घर जाना एक खास कुकिंग व्लॉग का हिस्सा था, जहां उन्होंने पनीर और हिमाचल प्रदेश की एक ट्रेडिशनल डिश बनाई. दोनों ने खाने और न्यूट्रिशन पर बातचीत करते हुए एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताया.

प्रोफेशनल फ्रंट पर रुबीना ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह बनाई है. बिग बॉस 14 जीतने से लेकर शक्ति - अस्तित्व के एहसास की और छोटी बहू जैसे शो में अपने प्रभावशाली किरदारों तक वह सबकी फेवरेट स्टार बनी हुई हैं. अपने सफल करियर के अलावा रुबीना पति अभिनव शुक्ला के साथ एक हैप्पी लाइफ जी रही हैं. फराह भी अपने परिवार से गहराई से जुड़ी हुई हैं और अपनी मजेदार पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. उनका घर अक्सर बॉलीवुड हस्तियों का मीटिंग पॉइंट होता है जहां हंसी, खाना और गर्मजोशी मेन अट्रैक्शन होती है.

Featured Video Of The Day
Rahul-Tejashwi ने कहा कि वोट चोरी हो रहे हैं, ताकि... Pramod Krishnam का बड़ा बयान | Bihar Elections