RRR स्टार राम चरण मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो देखने के लिए सड़कों पर उतर आए फैंस, शहर में लगी भयंकर जाम

राम चरण का क्रेज लोगों में देखने लायक है. आज विजयवाड़ा में उनके स्वागत में रोड जाम हो गया और लोग सड़कों पर उतर आए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RRR स्टार राम चरण मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो देखने के लिए सड़कों पर उतर आए फैंस, शहर में लगी भयंकर जाम
राम चरण को देखने के लिए उमड़ी भीड़
नई दिल्ली:

साउथ सुपर स्टार राम चरण का क्रेज लोगों में देखने लायक है. आज विजयवाड़ा में उनके स्वागत में रोड जाम हो गया और लोग सड़कों पर उतर आए. राम चरण अपनी आगामी फिल्म आचार्य के निर्देशक कोराताला शिव के साथ कनकदुर्गा मंदिर के दर्शन के लिए विजयवाड़ा पहुंचे थे, जहां उन्हें  हजारों की तादात में  फैंस ने घेर लिया. यह रैली अपने चहेते पैन इंडिया स्टार राम चरण की एक झलक देखने के लिए उनके फैंस द्वारा निकली गई थी.

 बाइक रैलियों से लेकर तख्तियों से लेकर बैनरों तक फैंस ने हर तरीके से अपना प्यार बरसाने की कोशिश की. इस प्यार के देख रामचरण अभिभूत नज़र आये. वीडियो में दिख रहा है कि फैंस उनकी एक -एक झलक देखने के लिए उत्सुक थे.
 अपने फेवरेट स्टार  देखने सारी पब्लिक एक जगह इकठ्ठा हो गई.  आचार्य 29 अप्रैल को रिलीज होगी. यह पहली बार है, जब पिता पुत्र की जोड़ी एक साथ पूर्ण भूमिका में नजर आ रही है.

इसे भी देखें :आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Congress संगठन महासचिव का निर्देश - पहलगाम मामले पर टिप्पणी करने से बचें