एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR रिलीज हो गई है. बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद राजामौली की यह पहली फिल्म है. इस फिल्म का लोग कब से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा कर रख दिया. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म ने छप्पड़ फाड़ कमाई की. लोग इस फिल्म को देखने के बाद इसे मास्टरपीस बता रहे हैं.
RRR ने दूसरे दिन भी किया शानदार प्रदर्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही 120 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म सबसे हाईएस्ट ओपनर्स में शामिल हो गई. वहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की. बात करें दूसरे दिन की तो फिल्म ने 25 से 28 करोड़ का बिजनेस किया. वीकेंड की वजह से फिल्म के बिजनेस में जबरदस्त उछाल आया है.
आरआरआर में मेगा पावर स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर के शानदार प्रदर्शन के लिए दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम भाषा में भी डब की गई है. बात करें RRR फिल्म की तो इसे देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म ने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वीकेंड पर और आने वाले दिनों में फिल्म कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
ये भी देखें: बच्चन पांडे के प्रमोशन में व्यस्त कृति, अक्षय और अरशद