RRR Box Office Collection Day 1: राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ बंपर ओपनिंग

RRR को देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म ने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RRR Box Office Collection Day 1
नई दिल्ली:

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR रिलीज हो गई है. बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद राजामौली की यह पहली फिल्म है. इस फिल्म का लोग कब से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा कर रख दिया है. वहीं अब लोग इस फिल्म को देखने के बाद मास्टरपीस बता रहे हैं. फिल्म के ओपनिंग डे का भी कलेक्शन शानदार रहा. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बंपर कमाई की. 

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 120 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म सबसे हाईएस्ट ओपनर्स में शामिल हो गई. वहीं तमिलनाडू में फिल्म ने 10 करोड़, कर्नाटक में 14 करोड़, केरल में 4 करोड़ का बिजनेस किया. जबकि फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की. ओवरसीज बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक लगभग 260 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 

आइए एक नजर डालते हैं कलेक्शन पर:
तेलुगू: 120 करोड़ 
तमिल: 10 करोड़ 
हिंदी: 25 करोड़ 
कर्नाटक: 14 करोड़ 
केरल: 4 करोड़
ओवरसीज: 75 करोड़ 
टोटल: 260 करोड़ 

बात करें RRR की तो इसे देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म ने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वीकेंड पर और आने वाले दिनों में फिल्म कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ