RRR फिल्म ने अमेरिका में भी मचाया हंगामा, 'नाचो नाचो' गाने पर फिरंगियों ने सिनेमाघर में खूब काटा गदर

एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आरआरआर' साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक साबित हुई है. राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरआरआर फिल्म की अमेरिका में धूम
नई दिल्ली:

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दर्शकों का प्यार हासिल किया है और ये एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. वहीं अब साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ये फिल्म ऑस्कर की रेस में भी शामिल हो गई है. फिल्म के निर्माताओं ने 'फॉर योर कंसिडरेशन' कैंपेन के तहत 14 कैटेगरी में ऑस्कर के लिए दावेदारी की है. फिल्म ने दुनिया भर में किस तरह लोगों को अपना दीवाना बना लिया है, उसकी एक झलक ट्विटर पर शेयर हुए एक क्लिप में नजर आती है.

ट्विटर पर शेयर हुआ ये क्लिप यूएस के किसी सिनेमाघर में शूट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है थियेटर में फिल्म का गाना नाचो-नाचो चल रहा है इस दौरान दर्शक सिनेमा के पर्दे के सामने जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. दर्शक जमकर झूमते हुए देखे जा सकते हैं. कुछ लोगों को स्क्रीन के पास जाकर राम चरण और एनटीआर के स्टेप्स फॉलो करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यूएसए में आरआरआर का अविश्वसनीय क्रेज'.

बता दें कि एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आरआरआर' साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक साबित हुई है. राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म को हिंदी सहित कई दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज किया गया. भारत ही नहीं देश के बाहर भी फिल्म ने जमकर कमाई की और कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं.

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS