आरआरआर फेम डायरेक्टर राजामौली 2024 में करेंगे आराम, साउथ के इन डायरेक्टर्स के हाथ में होगी एंटरटेनमेंट की कमान

आरआरआर और बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की साल 2024 में कोई फिल्म रिलीज नही हो रही है. लेकिन साउथ के कई दूसरे डायरेक्टर शानदार फिल्मों के साथ दस्तक देने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
आरआरआर डायरेक्टर राजामौली नहीं साउथ के ये निर्देशक मचाएंगे धूम
नई दिल्ली:

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में स्टार डायरेक्टर कहे जाने वाले एसएस राजामौली (SS Rajamouli) का पिछले साल जलवा रहा है. लेकिन नए साल यानी 2024 की बात करें तो इस साल राजामौली की कोई बड़ी फिल्म नहीं आने वाली है. बाहुबली और आरआरआर (RRR) जैसी शानदार फिल्में दे चुके राजामौली की इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है लेकिन फैंस निराश न हों क्योंकि साउथ के कई जबरदस्त फिल्म डायरेक्टर साल 2024 में इंडस्ट्री पर रूल करने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं कि इस साल में साउथ के किन किन शानदार फिल्म डायरेक्टर्स की फिल्म आपका एंटरटेनमेंट करने के लिए आ रही है.

राजामौली नहीं साउथ के ये डायरेक्टर मचाएंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाल 

हनु-मान (Hanu-Man) 

साल 2024 में साउथ की कई धमाकेदार फिल्में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज करने आ रही हैं. इसमें सबसे पहले बात करते हैं प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी हनु मान का. हनु मान 12 जनवरी को थियेटरों में दस्तक देने जा रही है. इस मूवी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है.

कंगुवा (Kanguva)

डायरेक्टर शिवा की फिल्म कंगुवा भी इसी साल रिलीज होने जा रही है. इस तमिल मूवी में साउथ के सुपरस्टार सूर्या का लीड रोल दिखेगा. इस फिल्म को एक साथ 38 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है.

पुष्पा 2 (Pushpa 2)

अल्लू अर्जुन की सुपरहिट मूवी पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. इस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार अब नए साल में पुष्पा 2 लेकर आ रहे हैं जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर दिखेगी.

देवरा: पार्ट 1 (Devara: Part 1)

फिल्म डायरेक्टर कोरताला शिवा इस साल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी और इस फिल्म में जूनियर एनटीआर का जलवा देखने को मिलेगा.

कांतारा चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1)

कांतारा ने साउथ और बॉलीवुड दोनों ही जगह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था. अब कंतारा 2 रिलीज होने जा रही है.इस फिल्म को कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

इंडियन 2 (Indian 2)

कमल हासन की इंडियन फिल्म देखी होगी. इस फिल्म के डायरेक्टर शंकर अब इंडियन 2 लेकर आ रहे हैं जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

गेम चेंजर (Game Changer)

साउथ के स्टार निर्देशक कहे जाने वाले शंकर की एक और मूवी इसी साल रिलीज होगी और उसका नाम है गेम चेंजर. इस फिल्म में  राम चरण की एक्टिंग और एक्शन का जलवा देखने को मिलेगा.

Advertisement

कल्कि 2898 (Kalki 2898 AD)

साउथ फिल्म डायरेक्टर नाग अश्विन की धांसू फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इसी साल रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में प्रभास के साथ साथ मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे.

फैमिली स्टार (Family Star)

विजय देवरकोंडा की एक्टिंग से सजी फिल्म दि फैमिली स्टार भी इसी साल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को साउथ के फिल्म निर्देशक परशुराम ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ मृणाल ठाकुर की जोड़ी दिखाई देगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनाव से पहले LJP का नया Poster जारी, Chirag करेंगे Seat Sharing पर चर्चा