आरआरआर डायरेक्टर राजामौली को है इन तीन स्टार्स की फिल्मों का इंतजार, इसमें ना शाहरुख, ना सलमान जानें कौन हैं ये 3 सितारे

आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन उन्होंने उन तीन फिल्मों का नाम बताया है जिनका उन्हें बहुत ही बेसब्री से इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजामौली को है इन तीन फिल्मों का इंतजार
नई दिल्ली:

एसएस राजामौली की वैश्विक सफलता प्राप्त फिल्म आरआरआर ने जापान में भी धमाल मचाया और वहां की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. हाल ही में आरआरआर के पीछे की कहानी को दर्शाने वाली डॉक्यूमेंट्री 'आरआरआर: बिहाइंड द बियॉन्ड' जापान में रिलीज हो रही है, जिसके प्रमोशन के लिए राजामौली ने जापान का दौरा किया. इंटरव्यू के दौरान राजामौली से पूछा गया कि वे किन आगामी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. इसके जवाब में उन्होंने एनटीआर-प्रशांत नील की ड्रैगन, प्रभास-संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट और राम चरण-बुची बाबू सना की पेड्डी का जिक्र किया.

ड्रैगन और पेड्डी की शूटिंग चल रही है, जबकि स्पिरिट अभी प्री-प्रोडक्शन में है. ये तीनों फिल्में भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में शामिल हैं. राजामौली खुद अपनी अगली बड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं. अस्थायी रूप से एसएसएमबी 29 नाम वाली इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद और ओडिशा में कुछ शेड्यूल पूरे हो चुके हैं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार निभाएंगे, केएल नारायण इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि एमएम कीरावनी संगीत दे रहे हैं.

आरआरआर की सफलता के बाद राजामौली का यह अगला प्रोजेक्ट भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच प्रभास, जूनियर एनटीआर और राम चरण की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट ने भी फैंस का ध्यान खींचा है, और उनके फैन्स को भी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.

Featured Video Of The Day
UP में स्कूल बंद हुए तो होगा 'बड़ा आंदोलन', Chandrashekhar Azad की योगी सरकार को सीधी चेतावनी
Topics mentioned in this article