फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा है मशहूर डायरेक्टर, 50 रुपये थी पहली कमाई, 3 फिल्मों ने कमा डाले 3600 करोड़

फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा बड़ा होकर बना मशहूर डायरेक्टर. लेकिन 50 रुपये थी, इसकी पहली कमाई. आज तीन फिल्मों से कमा चुका है 3600 करोड़, जानते हैं इसका नाम?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा आज है नामचीन डायरेक्टर
नई दिल्ली:

फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा आज ऐसा डायरेक्टर है, जिसकी फिल्में कामयाबी की गारटी है. इसकी तीन फिल्मों ने मिलकर 3600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. यही नहीं, इसकी एक फिल्म तो ऑस्कर भी जीत चुकी है. अब इसकी अगली फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप है और इससे काफी उम्मीदें भी हैं. अगर आप इस बच्चे को अभी तक नहीं पहचान पाए हैं तो लीजिए हम बताए देते हैं. ये बच्चा कोई और नहीं बाहुबली 1,2 और आरआरआर जैसी फिल्में बनाने वाले एस.एस. राजामौली हैं.  जिनकी इन तीनों फिल्मों ने कुल मिलाकर 3600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

मशहूर फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली ने हाल ही में अपनी पहली सैलरी के बारे में खुलासा किया. ये सैलरी उन्होंने असिस्टेंट एडिटर के रूप में काम करते कमाई थी. राजामौली ने बताया कि उनकी पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपये थी. इसे लेकर एक वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजामौली से उनकी सैलरी के बारे में पूछा जा रहा है. जिस पर राजामौली कहते हैं, 'जब मैं असिस्टेंट एडिटर के रूप में काम कर रहा था, तब मुझे पहली बार 50 रुपये मिले थे.' राजामौली की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1' थी, जिसने उन्हें टॉलीवुड में पहचान दिलाई.

आरआरआर जैसी फिल्मों ने राजामौली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता दिलाई है. आरआरआर के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर पुरस्कार भी मिला है. ये ऑस्कर उन्हें बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए मिला था. इन दिनों वे महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का थीम जंगल है और इस पर बहुत ही जोर-शोर के साथ काम चल रहा है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार की बिसात पर PK का 'Muslim' दांव, समझिए RJD को मात देने का पूरा प्लान