आरआरआर एक्टर रे स्टीवनसन का 58 वर्ष की उम्र में निधन, एसएस राजामौली ने किया ट्वीट, बोल- शॉकिंग

आरआरआर में ब्रिटिश गवर्नर का किरदार निभाने वाले एक्टर रे स्टीवनसन का निधन हो गया है. उनके निधन पर आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने शोक जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आरआरआर एक्टर रे स्टीवनसन का निधन
नई दिल्ली:

आरआरआर एक्टर रे स्टीवनसन का निधन हो गया है. रे स्टीवनसन ने आरआरआर फिल्म ब्रिटिश गवर्नर का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह वह थॉर फिल्म में भी नजर आए थे. हालांकि 58 वर्षीय एक्टर की निधन की वजह नहीं बताई गई है. रे स्टीवनसन का निधन रविवार को हुआ था. आरआरआर के किरदार की वजह से उन्हें भारत में भी जबरदस्त पहचान मिली थी. रे स्टीवनसन फिल्मों के अलावा टीवी की दुनिया में भी काफी एक्टिव थे.

रे स्टीवनसन का पूरा नाम जॉर्ज रेमंड स्टीवनसन था और उनका जन्म 25 मई, 1964 को नॉर्दन आयरलैंड के लिस्बर्न में हुआ था. रे किंग अर्थर फिल्म में नजर आ चुके थे और और सीरीज रोम (2005-2007) में टाइटस पुलो का किरदार निभा चुके थे. इशके अलावा वह किल द आइरिशमैन (2011) और आरआरआर (2022) जैसी फिल्मों के लिए भी पहचाने जाते थे. यही नहीं, रे स्टीवनसन डेक्सटर, ब्लकैबर्ड और ब्लैक सेल्स जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके थे.

रे स्टीवनसन ने 1998 में द थ्योरी ऑफ फ्लाइट से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था. रे स्टीवनसन का निधन 21 मई, 2023 को हुआ. उस समय वह इटली में कैसिनो की शूटिंग कर रहे थे. उनका निधन उनके 59वें जन्मदिन से चार दिन पहले हुआ है. इस तरह उनके फैन्स और मनोरंजन जगत के लिए यह एक शॉकिंग खबर है.

आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने रे स्टीवनसन के निधन पर ट्वीट किया है और लिखा है, 'शॉकिंग...इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा है. रे सेट पर अपने साथ ढेर सारी एनर्जी लेकर आते थे. उनके साथ काम करना कमाल का अनुभव था. उनके परिवार की साथ हमारी दुआएं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल