ना यश ना ही प्रभास, प्रशांत नील की अगली फिल्म में नजर आएगा ये सुपरस्टार, 2000 लोगों के साथ शुरू की शूटिंग

केजीएफ: चैप्टर 1, केजीएफ: चैप्टर 2 और सालार पार्ट 1: सीजफायर जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले प्रशांत नील ने अब आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर के साथ एक बड़े पैमाने पर बन रही एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए हाथ मिलाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रशांत नील की अगली फिल्म में नजर आएगा ये सुपरस्टार
नई दिल्ली:

केजीएफ: चैप्टर 1, केजीएफ: चैप्टर 2 और सालार पार्ट 1: सीजफायर जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले प्रशांत नील ने अब आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर के साथ एक बड़े पैमाने पर बन रही एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में 2000 से ज्यादा जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से शुरू हो चुकी है.'आरआरआर' जैसी ग्लोबल हिट फिल्म देने वाले "मैन ऑफ मासेस" NTR अब KGF और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ मिलकर नया धमाका करने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म, जो फिलहाल NTRNeel के नाम से जानी जा रही है, काफी समय पहले अनाउंस हुई थी और तभी से फैन्स इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटेड हैं.

NTR और प्रशांत नील की इस महाकाय फिल्म NTRNeel की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है! आज रामोजी फिल्म सिटी में 2000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ मेकर्स ने पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू की, जहां एक जबरदस्त सीक्वेंस फिल्माया जा रहा है, जो दर्शकों को हैरान कर देगा. खास बात ये है कि NTR अगले शेड्यूल से शूटिंग जॉइन करेंगे.
 

फिल्म NTRNeel की शूटिंग शुरू होते ही मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सेट से एक जबरदस्त तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा - "अब बनेगा इतिहास, भारतीय सिनेमा की मिट्टी ने किया अपने शासक का स्वागत! #NTRNeel की शूटिंग ऑफिशियल हुई शुरू. एक नई लहर, एक नया जुनून—एक्शन और रोमांच का तूफान आने को तैयार! दरअसल, दूसरे ओवर में हर्षित ने शांतो को काफी बाहर की शॉर्ट ऑफ फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर बैटर ने दूर से ही बल्ला चलाया था, ड्राइव के लिए गए थे, लेकिन गेंद उतनी फुल नहीं थी और कवर प्वाइंट पर एक आसान कैच कोहली ने लपक लिया. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Board 10th Result 2025: Samastipur की Sakshi Kumari बनी Bihar Matric में State Topper
Topics mentioned in this article