'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्यार की खातिर परिवार बदलेंगे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन लीड रोल में हैं. इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. जानें कैसा है ट्रेलर.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी रॉकी यानी रणवीर सिंह और रानी यानी आलिया भट्ट की है. दोनों प्रेम करते हैं. लेकिन दोनों के परिवार एकदम अलग है. रानी बंगाली परिवार से है तो रॉकी पंजाबी फैमिली से. अब दोनों के परिवार का पेंच फंसता है तो फिर दोनों तीन महीने के लिए एक दूसरे परिवारों के साथ रहने के लिए तैयार हो जाते हैं. ट्रेलर से यही कहानी देखने को मिल रही है. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है तो उनका टच इसमें साफ नजर आ रहा है. अमीर लोग, शानदार नजारे और हर वो चीज ट्रेलर में दिख रही है जो रईसियत की ओर इशारा करती है. हालांकि ट्रेलर में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की केमेस्ट्री देखकर तुरंत गली बॉय की याद आ जाती है. इस तरह से फिल्म फैमिली को स्विच करने को लेकर नजर आ रही है. यह कॉन्सेप्ट बहुत नया नहीं है, लेकिन देखना है कि करण जौहर इसके जरिये किस तरह कुछ नया करके दिखाते हैं. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. बतौर डायरेक्टर करण जौहर की आखिरी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल थी जो 2016 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने लस्ट स्टोरीज और घोस्ट स्टोरीज के लिए एक-एक सेगमेंट डायरेक्ट किए थे. लेकिन वह लगभग सात साल बाद डायरेक्टर के तौर पर फिल्म लेकर लौटे हैं. 

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter