'राउडी बॉयज' की एक्ट्रेस अनुपमा ने ‘बृंदावनम’ सॉन्ग पर किया डांस, फैन्स को दिया यह अनोखा चैलेंज

अनुपमा परमेश्वरन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में अनुपमा अपनी फिल्म 'राउडी बॉय' के गाने ‘बृंदावनम’ पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राउडी बॉयज की एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वर ने किया डांस
नई दिल्ली:

दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार अनुपमा परमेश्वरन ने अपने फैन्स को एक नया टास्क दिया है. ये टास्क तो दिलचस्प है ही. जिस अंदाज में अनुपमा ने फैन्स को इस बारे में जानकारी दी है वो अंदाज भी बेहद खुशनुमा हैं. अनुपमा परमेश्वरन के चेहरे की स्माइल और उनका खुशगवार अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. चेहरे पर खिली हंसी के साथ अनुपमा ने अपनी फिल्म 'राउडी बॉयज' का प्रमोशन भी कर दिया है. और जब जब फैन्स उनके टास्क को पूरा करेंगे उनकी फिल्म का प्रमोशन भी होता जाएगा. चलिए देखते हैं अनुपमा का खुशनुमा अंदाज.

अनुपमा परमेश्वरन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में अनुपमा अपनी अपकमिंग मूवी के गाने ‘बृंदावनम' पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. अनुपमा ने एक लॉन्ग गाउन पहना है. इस चोलीकट गाउन में सामने खूबसूरत गोल्डन डिजाइन है और पीछे से गला डीप है. झुमकों के साथ अनुपमा ने लुक कंप्लीट किया है. उनके इस पूरे लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं उनके लच्छेदार लंबे बाल. जिन्हें उन्होंने हाफ पोनी स्टाइल में पीछे की तरफ टाई किया है. चेहरे पर सजे खूबसूरत स्माइल भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. हाथ से मुरली का पोज बना कर वो किसी कान्हा की राधिका सी ही नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनुपमा ने फैन्स से भी इसी गाने पर डांस कर वीडियो शेयर करने के लिए कहा है. कैप्शन में अनुपमा ने लिखा है कि फैन्स बृंदावनम पर डांस करें. उनके साथ वीडियो भी याद से शेयर करें ताकि वो भी अपनी अकाउंट से उन वीडियोज को शेयर कर सकें. ये गाना अनुपमा की अपकमिंग फिल्म राऊडी बॉयज मूवी से हैं. जिसमें उनके साथ आशीष रेड्डी और विक्रम सहदेव भी नजर आएंगे. ये फिल्म 14 जनवरी को रिलीज हुई है.

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल को आपदाग्रस्त घोषित करने की अधिसूचना जारी | BREAKING NEWS