रानी मुखर्जी और काजोल के चाचा का निधन, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सितारे, जानते हैं कौन थे रोनो मुखर्जी?

रोनो मुखर्जी ने मीडिया की नजरों से दूर एक बहुत ही साधारण जीवन जिया, लेकिन भारतीय सिनेमा में उनके पारिवारिक योगदान को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोनो मुखर्जी का निधन
नई दिल्ली:

अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी के निधन के कुछ महीने बाद उनके चाचा रोनो मुखर्जी का भी मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने बुधवार, 28 मई, 2025 को अंतिम सांस ली. उनकी मृत्यु का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन इस दुखद घटना ने पूरे मुखर्जी परिवार को झकझोर कर रख दिया है. इसके तुरंत बाद, मुखर्जी परिवार के सदस्य, जिनमें वॉर 2 के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर और अन्य लोग शामिल थे, उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे. 

रोनो मुखर्जी कौन थे? 

रोनो मुखर्जी एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी के पिता थे, जिन्हें मोहनदास, बॉर्डर और गॉड ओनली नोज जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता था. वह एक अनुभवी फिल्म मेकर भी थे, जिन्होंने अपने करियर में दो फिल्मों का डायरेक्शन किया था, तू ही मेरी जिंदगी और हैवान, जो 1965 और 1977 में रिलीज हुई थीं. 

रोनो मुखर्जी का डायरेक्शन

1965 में रिलीज हुई रोनो मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी तू ही मेरी जिंदगी में उनके भाई देब मुखर्जी, निवेदिता, लिबी राणा, सलोमी रॉय कपूर, एम.बी. शेट्टी, गजानन जागीरदार लीड रोल में थे. इस ड्रामा फिल्म को IMDb पर 6.0/10 की रेटिंग मिली है.

Advertisement

इस बीच उनके डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म हैवान 1977 में रिलीज हुई. इस म्यूजिकल थ्रिलर में उनके भाई लक्ष्मी छाया, माणिक दत्त, पद्मा खन्ना, देब मुखर्जी, प्रेमा नारायण और नाजनीन ने अहम किरदार निभाए. इसके अलावा, इसमें उनके भाई जॉय मुखर्जी ने भी एक स्पेश अपीयरेंस दी थी.

Advertisement

रोनो मुखर्जी का परिवार

हालांकि रोनो मुखर्जी ने मीडिया की नजरों से दूर एक बहुत ही साधारण जीवन जिया, लेकिन भारतीय सिनेमा में उनके पारिवारिक योगदान को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. दिवंगत निर्देशक सम्मानित मुखर्जी-समर्थ परिवार से थे. उनके चचेरे भाईयों में राम मुखर्जी (रानी मुखर्जी के पिता), श्याम मुखर्जी, गीतांजलि मुखर्जी, सुभाष मुखर्जी और संजय मुखर्जी शामिल थे.

Advertisement

वे शोमू मुखर्जी (काजोल के पिता), सुब्बीर मुखर्जी, जॉय मुखर्जी और देब मुखर्जी (अयान मुखर्जी के पिता) के भाई थे, जिनमें से सभी ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अलग अलग जिम्मेदारियां निभाईं. यह स्वाभाविक रूप से उन्हें बॉलीवुड के कई नामों से जोड़ता है, जिनमें काजोल, रानी मुखर्जी, तनिषा मुखर्जी और फिल्म मेकर अयान मुखर्जी जैसे नाम शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai News: कैसे 11वीं में Fail करने वाले छात्र का परिश्रम उसे IIT Roorkee तक ले गया?