58 की उम्र में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मिहिर ने रचाई दोबारा शादी, सामने आई रोनित रॉय का वेडिंग वीडियो

दूसरी शादी रचाने के लिए रोनित रॉय दोबारा दूल्हा बने हैं. जिन्होंने लाइट शेड के कुर्ता पजामा पहनकर फिर से शादी रचाई. बकायदा सात फेरे लिए और सारी रस्में भी निभाईं और उसके बाद अपनी दुल्हन को किस भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रॉनित रॉय ने रचाई वाइफ संग दोबारा शादी
नई दिल्ली:

शादी करना फिर शादी तोड़ना, उसके बाद फिर शादी रचाना, टीवी पर आने वाले डेली सोप में ये अक्सर होता है. लेकिन डेली सोप से जुड़े कुछ सितारे भी पर्दे की इस कहानी को रियल लाइफ में उतार लेते हैं. अब क्योंकि सास भी कभी बहू के मिहिर वीरानी को ही ले लीजिए. जो कभी मरे कभी जिए, कभी एक से शादी की बात चली तो कभी किसी और से शादी हो गई. और, कुछ नहीं बचा तो कैरेक्टर वही रहा एक्टर बदल गया.

दूसरे मिहिर वीरानी बनकर पर्दे पर आए  रोनित रॉय जो सीरियल की इस कहानी की तर्ज पर हाल ही में फिर से शादी रचाते देखे गए हैं. उनका वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

58 की उम्र में बने दूल्हा

दूसरी शादी रचाने के लिए रोनित रॉय दोबारा दूल्हा बने हैं. जिन्होंने लाइट शेड के कुर्ता पजामा पहनकर फिर से शादी रचाई. बकायदा सात फेरे लिए और सारी रस्में भी निभाईं और उसके बाद अपनी दुल्हन को किस भी किया. उनकी दुल्हन भी लाल जोड़े में सजी संवरी, माथे पर खूबसूरत सा बेंदा सजाए हुए नजर आई. रोनित रॉय ने जिससे शादी रचाई है उस दुल्हन का नाम है नीलम सिंह. जो दरअसल रोनित रॉय की पत्नी ही हैं. दोनों एक मंदिर में जाकर, एक सादे समारोह में शादी की सारी रस्में निभाईं.

क्या तीसरी बार हुई शादी?

रोनित रॉय ने नीलम सिंह से साल 2003 में शादी की थी, तारीख थी 25 दिसंबर. शादी के 20 साल पूरे होने पर रोनित रॉय और नीलम सिंह ने एक बार फिर इसी दिन शादी रचाई और इस दिन को यादगार बनाया. दोनों के दो बच्चे हैं. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में रोनित रॉय की एक और शादी का जिक्र भी मिलता है जो Joanna नाम की महिला से हुई थी. उन दोनों की भी एक बेटी बताई जाती है जिसका नाम Ona है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Gaza Ceasefire: खान यूनिस में इजरायली हमला, चार की मौत