अमला पॉल की लवस्टोरी में आया रोमांटिक ट्विस्ट, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने यूं किया प्रपोज, देखें वीडियो

अमला पॉल और उनके बॉयफ्रेंड जगत देसाई का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जिसे खुद जगत देसाई ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कपल के इस प्यार भरे वीडियो को देखकर फैन्स भी उनकी खुशी में खुश हो रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस अमला पॉल को अपने बर्थडे पर एक खूबसूरत का सरप्राइज मिला है. इस सरप्राइज के बाद अमला पॉल के एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने के कयास लगने लगे हैं. आमला पॉल और उनके बॉयफ्रेंड जगत देसाई का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जिसे खुद जगत देसाई ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कपल के इस प्यार भरे वीडियो को देखकर फैन्स भी उनकी खुशी में खुश हो रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह बॉयफ्रेंड अमला पॉल को सरप्राइज देते हैं और उसके बाद अमला पॉल एक प्यारे से रिएक्शन के बाद रिश्ते को कंफर्म करती हैं.

बॉयफ्रेंड का सरप्राइज

जगत देसाई ने खुद का और अमला पॉल का ये प्यार भरा वीडियो शेयर किया है. जिसका कैप्शन उन्होंने दिया है कि मेरी जिप्सी क्वीन ने हां कह दिया. वीडियो में अमला पॉल और जगत देसाई दोनों एक रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों अपने खाने को इंजॉय कर रहे हैं, इसी बीच कुछ डांसर्स वहां डांस करती नजर आती हैं. अचानक जगत देसाई अपनी जगह से उठते हैं और उन डांसर्स के साथ डांस करने लगते हैं. वो खुद अमला पॉल को भी वहां डांस करने बुलाते हैं और उसके बाद नील डाउ होकर रिंग दिखाकर उन्हें सरप्राइज करते हैं और प्रपोज भी करते हैं.

Advertisement

अमला पॉल का खूबसूरत रिएक्शन

जगत देसाई के इस प्रपोजल को अमला पॉल ने भी खूबसूरती से एक्सेप्ट किया. अमला पॉल ने पहले तो अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई को किस किया और उसके बाद वो हां में सिर हिलाती हुई नजर आईं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद माना जा रहा है कि अमला पॉल और जगत देसाई बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इससे पहले अमला पॉल की शादी डायरेक्टर एएल विजय से हुई थी. लेकिन तीन साल बाद ही दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया. साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया. जिसके बाद अब एक बार फिर अमला पॉल रिलेशन में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Maldives: भारत के दौरे पर राष्ट्रपति मुइज्जू, क्या दोनों देशों के बीच घुली कड़वाहट होगी दूर?