सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार है रोजा एक्ट्रेस मधु की बेटी, लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस हुए फिदा

रोजा और फूल और कांटे की एक्ट्रेस मधु आपको याद होंगी. उन्होंने  साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म रोजा में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. मधु आज 55 साल की हैं. बतौर एक्ट्रेस वह अभी भी सिनेमा में काम कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मधु की बेटी है बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

रोजा और फूल और कांटे की एक्ट्रेस मधु आपको याद होंगी. उन्होंने  साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म रोजा में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. मधु आज 55 साल की हैं. बतौर एक्ट्रेस वह अभी भी सिनेमा में काम कर रही हैं. हालांकि करियर के पीक पर उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था और उन्होंने शादी कर ली थी. बाद में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें मन मुताबिक रोल नहीं मिला ऐसे में उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेना उचित समझा. मधु ने तमिल सिनेमा से अभिनय में कदम रखा था और अभी भी वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. 

बता दें कि मधु हेमा मालिनी की भतीजी हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और दोनों बेटियों संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मधु ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी जुड़वां बेटियों की तस्वीर शेयर की हैं. मधु की दोनों बेटियां सुंदरता में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. लेटेस्ट तस्वीरों में वह बेटी के साथ लहंगे में नजर आई. दोनों बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. फोटो पर फैंस ने खूब सारे कमेंट्स किए. फैन्स ने उन्हें स्टनिंग कहा तो कुछ फैन्स ने कहा कि दोनों बहन नजर आ रही हैं.

Advertisement

मधु के बारे में

मधु रिश्ते में जूही चावली की देवरानी लगती हैं. जूही और मधु के पति रिश्ते में चचेरे भाई हैं. हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी रिश्ते में मधु की बुआ लगती हैं. मधु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार विजय राज और श्रेयस तलपड़े स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर हिंदी फिल्म कर्तम भुगतम (2024) में नजर आई थीं. मधु अब मौजूदा साल में विष्णु मंचू, अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नपा में नजर आएंगी. मधु की हिट फिल्मों में दिलजले, नीलगिरी,  जेंटलमैन और एलान शामिल हैं. इन सबके अलावा मधु वर्कआउट करती हैं और एक फिट एक्ट्रेस की कैटेगरी में शुमार हैं. मधु अपने वर्कआउट के वीडियो भी शेयर करती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra