भीड़ से सुष्मिता सेन को कुछ इस तरह प्रोटेक्ट करते दिखे रोहमन शॉल, लोगों ने पूछा- पैचअप हो गया क्या? Video

बीते दिनों सुष्मिता सेन रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई थीं. सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए रोहमन से अलग होने की घोषणा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुष्मिता सेन का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स होने के साथ-साथ बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री भी हैं. सुष्मिता सेन बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सुष्मिता सेन वैसे तो इन दिनों फिल्मों से दूर चल रही हैं, लेकिन ओटीटी पर वेब सीरीज 'आर्या' से एक्ट्रेस ने जबरदस्त कमबैक किया है. आर्या की सफलता के बाद हाल ही में आर्या 2 रिलीज हुई, जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया. सुष्मिता सेन अपने काम के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.

बीते दिनों सुष्मिता सेन रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई थीं. सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए रोहमन से अलग होने की घोषणा की थी. हालांकि अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे देख लोग हैरानी में पड़ गए हैं और सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या वाकई में सुष्मिता का ब्रेकअप हुआ भी है या नहीं. दरअसल, बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी के पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सुष्मिता और रोहमन साथ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता और रोहमन किसी रेस्तरां से निकल रहे होते हैं और तभी भीड़ उन्हें घेर लेती है. सुष्मिता के फैन्स उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं और एक्ट्रेस भी अपने फैन्स के साथ फोटो खिंचवाती हैं. सुष्मिता तो अपने फैन्स के साथ फोटो खिंचवाने में बिजी हो जाती हैं, लेकिन रोहमन उन्हें भीड़ से प्रोटेक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहमन किस तरह से एक्ट्रेस को दोनों हाथों से प्रोटेक्ट कर रहे हैं. सुष्मिता सेन के इस वायरल हो रहे वीडियो को जहां कुछ लोग 'क्यूट' और 'स्वीट' बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग रोहमन और उनके पैचअप को लेकर सवाल करते दिखे.

Advertisement

ये भी देखें: बच्‍चन पांडे के प्रमोशन में व्‍यस्‍त कृति, अक्षय और अरशद

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?