रणवीर सिंह के शो पर ही रोहित शेट्टी ने दे Sooryavanshi डाली रोल काटने की धमकी, देखें Video

रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन के लिए रोहित शेट्टी रणवीर सिंह के शो पर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रोहित शेट्टी ने दी रणवीर सिंह को धमकी
नई दिल्ली:

रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे. रोहित शेट्टी और उनकी टीम फिल्म की जीजान से प्रमोट भी कर रहे हैं. फिल्म प्रमोशन के लिए ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर रोहित शेट्टी अब फिल्म का प्रमोशन करने के लिए रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर' में पहुंचे हैं. इस शो का फॉर्मेट है कि इसमें फोटो दिखाकर सवाल पूछा जाता है. कलर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शेट्टी मस्ती में रणवीर सिंह को रोल काटने की धमकी देते नजर आ रहे हैं. 

जैस्मीन भसीन ने बालकनी में खड़े होकर ग्लैमरस अंदाज में करवाया फोटोशूट, वीडियो हुआ वायरल

आखिर शूटिंग के दौरान Salman Khan को पीटने से क्यों डरते हैं एक्टर? जानें दिलचस्प वजह

इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि रोहित शेट्टी से रणवीर सिंह एक सवाल पूछते हैं. लेकिन रोहित शेट्टी इसमें रणवीर सिंह की मदद मांगते हैं. इस पर रणवीर सिंह साफ इनकार कर देते हैं और कहते हैं कि मैं आपको कुछ नहीं बता सकता. इस पर रोहित शेट्टी साफ कहते हैं कि सूर्यवंशी रिलीज होने में अभी समय है और उनके रोल का काटने का इशारा करते हैं. इस तरह यह वीडियो काफी मजेदार बन पड़ा है. रणवीर सिंह के शो में रोहित शेट्टी एंटरटेनमेंट का छौंक लगाने के लिए आएंगे. बता दें कि रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी लंबे समय से रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन कोरोना की वजह से सिनेमा हॉल बंद थे, और अब सिनेमा घर खुलने के बाद फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया गया है. 

Advertisement

Sriti Jha और Shabir Ahluwalia से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article