सिंघम अगेन की चल रही है फुल तैयारी, रोहित शेट्टी ने शेयर की तस्वीरें तो फैंस बोले- 2024 की ब्लॉकबस्टर होगी...

Singham Again: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने सिंघम अगेन (Singham Again) से जुड़ी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन को लेकर अपडेट किया शेयर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सिंघम अगेन (Singham Again) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में शक्ति शेट्टी के रुप में दीपिका पादुकोण और ACP सत्या के रोल में टाइगर श्रॉफ ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया था. वहीं अब रोहित शेट्टी ने सेट से कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि यह साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी. वहीं कई लोग चिंता जता रहे हैं कि कि कहीं ये फिल्म बर्बाद ना हो जाए. 

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन | Singham Again work in progress

रोहित शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें पहली तस्वीर में एक ट्रक में आग लगते हुए नजर आ रही है. वहीं दूसरी तस्वीर में वह खुद जलते ट्रक के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, काम जारी है. 

Advertisement

इन फोटो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, मान गए गुरू रोहित शेट्टी साहब, बाजीराव सिंघम. दूसरे यूजर ने लिखा, अजय देवगन की एंट्री. तीसरे यूजर ने लिखा, 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, चौथे यूजर ने लिखा, सही में, बहुत मजा आने वाला है. मैं इंतजार नहीं कर सकता. 

Advertisement

बता दें, सिंघम अगेन को 15 अगस्त को रिलीज करने की तैयारी है. रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह के अलावा टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे, जिसकी झलक हाल ही में देखने को मिली थी. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: Shami drank energy drink during match in Ramadan, Maulana got angry
Topics mentioned in this article