रोहित शेट्टी ने तैयार कर लिया दूसरा 'अजय देवगन'! बातें सुनकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन अभी थियेटर से उतरी तक नहीं है कि अभी से ही फिल्म के एक किरदार पर अलग से फिल्म बनाने की प्लानिंग शुरू हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2nd Ajay Devgn: दूसरा अजय देवगन ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ सिंघम अगेन की सक्सेस का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने इसमें एक छोटा सा रोल निभाया है. लेकिन एक्टर इस बात से खुश हैं कि दर्शकों ने फिल्म में उनके किरदार को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी यह पहली फिल्म है जिसमें टाइगर को पुलिस की दुनिया में पहली बार दिखाया गया है और एक्टर को अब उम्मीद है कि उन्हें इस यूनिवर्स की एक अलग फिल्म मिलेगी. बॉलीवुड हंगामा के साथ अपनी हालिया बातचीत के दौरान टाइगर ने फ्यूचर में अपने किरदार, पुलिस सत्या, के बारे में एक अलग फिल्म बनाने की संभावना को कन्फर्म किया. एक्टर ने शेट्टी के लिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें अपने सिनेमाई यूनिवर्स का हिस्सा बनाया. साथ ही कहा कि उनकी तरफ से कम से कम एक फिल्म तो बनाई ही जा सकती है.

टाइगर ने कहा कि उन्हें फिल्म की टाइमलिमिट और शेट्टी ने इसे कैसे प्लान किया है, इस बारे में पता नहीं हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है. टाइगर ने कहा, "मुझे नए वर्जन में शामिल होने का मौका मिला है. मैं असल में फिल्म के साथ-साथ मिल रहे प्यार और तारीफों को भी इंजॉय कर रहा हूं. मैं पूरी विनम्रता से सोचता हूं कि शायद एक (फिल्म) हो. हालांकि मुझे नहीं पता कि कब, और फिर, यह सब रोहित सर की लाइनअप पर निर्भर करता है और उन्हें कब ऐसा करने का मन करता है. जब उन्हें लगता है कि इस पर काम शुरू करने का सही समय है." 

टाइगर ने कहा कि जब से उन्होंने सिनेमा देखना शुरू किया है तब से वे अजय देवगन के बहुत बड़े फैन रहे हैं और सिंघम अगेन सभी मामलों में एक ब्लेसिंग की तरह लगती है. उन्होंने कहा, "पुलिस यूनिवर्स का हिस्सा बनना असल में सम्मान की बात है. रोहित सर का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे जिस तरह से पेश किया और मुझे इतने बड़े सितारों के बीच असर छोड़ने का मौका दिया. मुझे ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि मैं आम तौर पर अजय सर, उनके ऑरा और उनके काम की नैतिकता को देखता हूं. मैं उनका फैन हूं. इसलिए मुझे लगता है कि उनके लिए तारीफ काफी नैचुरली आई है."

Advertisement