रोहित शेट्टी 'लेडी सिंघम' पर बनाने जा रहे फिल्म! दीपिका के इस किरदार को बताया अपने फेवरेट

रोहित शेट्टी की लेटेस्ट फिल्म सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम यानी शक्ति शेट्टी की भूमिका में हैं. उनके दमदार रोल को दर्शकों का खूब प्यार मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित शेट्टी ने 'लेडी सिंघम' की कहानी पर जल्द काम शुरू करने का दिया इशारा
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण के दो पॉपुलर किरदारों, 'लेडी सिंघम' शक्ति शेट्टी और मीनाम्मा में से किसी एक को चुनने पर, रोहित शेट्टी का जवाब दिल छू लेने वाला था. सिंघम अगेन में दीपिका के शक्ति शेट्टी वाले किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा है. लेकिन, हम चेन्नई एक्सप्रेस की मीनाम्मा, यानी मीनालोचनी अज़गुसुंदरम को कैसे भूल सकते हैं. हर बार जब रोहित और दीपिका साथ आते हैं, तब वे शानदार किरदार लेकर आते हैं, जो दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ते हुए यादगार बन जाते हैं.

दीपिका ने अपने दोनों किरदारों को शानदार तरीके से निभाया है, और हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी से पूछा गया कि उनका पसंदीदा किरदार कौन सा है. जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "शक्ति शेट्टी की कहानी तो आगे चलकर बनेगी, लेकिन फिलहाल, मीनाम्मा मेरे दिल के बेहद करीब है". उन्होंने अपने पसंदीदा किरदार से जुड़ी यादें भी साझा की. साथ ही उन्होंने बताया कि परफेक्ट कॉमेडी परफॉर्मेंस के लिए समय और एक्टर-डायरेक्टर के बीच अच्छी समझ होना बहुत जरूरी है. वहीं, मुकेश छाबड़ा के साथ एक दूसरी बातचीत में रोहित शेट्टी ने बताया कि दीपिका को मीनाम्मा के अनोखे अंदाज को अपनाने में चार दिन का वक्त लगा. उन्होंने अपनी झिझक को छोड़कर ऐसा अभिनय किया जो फिल्म की कॉमेडी के साथ पूरी तरह फिट बैठा. दीपिका की मेहनत से मीनाम्मा की "बकवास डिक्शनरी" वाली बोली तैयार हुई, जो आज भी लोगों की पसंदीदा है और हमेशा यादगार रहेगी.

हाल ही में एक इंटरव्यू में शेट्टी ने दीपिका के किरदार के साथ एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने के बारे में बात की और बताया कि इसे कॉप यूनिवर्स में पेश करने में समय क्यों लग रहा है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि किरदार के लिए सही स्क्रिप्ट हो. रोहित ने बताया कि अभी स्क्रिप्ट नहीं लिखी गई है. हालांकि उनके पास एक आइडिया है, लेकिन टीम अभी भी कहानी की दिशा तय कर रही है.

रोहित शेट्टी की लेटेस्ट फिल्म सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम यानी शक्ति शेट्टी की भूमिका में हैं. उनके दमदार रोल को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor का ऐलान- नहीं लड़ंगे चुनाव..खुद बताई फैसले की वजह | Jan Suraj | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article