शाहरुख संग रिश्ते में दरार पर रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, वो फिल्म जो बन गई आखिरी, डायरेक्टर बोले- अगर नुकसान...

शाहरुख खान और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने 2013 में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या शाहरुख और रोहित के रिश्ते में आई दरार
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने 2013 में ‘चेन्नई एक्सप्रेस' के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया. इसके कुछ साल बाद, 2015 में दोनों ने एक बार फिर साथ आकर ‘दिलवाले' बनाई. हालांकि, यह फिल्म पहले जैसी सफलता नहीं दोहरा पाई और बॉक्स ऑफिस पर इसे औसत रिस्पॉन्स मिला. हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी से जब पूछा गया कि एक सुपरहिट और फिर एक कम सफल फिल्म के बाद क्या उनके और शाहरुख के बीच रिश्ते में कोई खटास आई, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से इनकार किया. रोहित ने कहा कि उनके और शाहरुख के बीच आज भी आपसी सम्मान बना हुआ है.

उन्होंने यह भी बताया कि ‘दिलवाले' के बाद दोनों ने अपनी-अपनी प्रोडक्शन कंपनियों पर फोकस करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि अब वे चाहते थे कि जो भी फिल्म बनाएं, उसमें अगर नुकसान हो तो वह खुद का हो. रोहित ने यह भी बताया कि ‘दिलवाले' विदेशों में काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही थी. बता दें कि दिलवाले एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म थी, जिसमें शाहरुख के साथ काजोल, कृति सेनन और वरुण धवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म का बजट लगभग 165 करोड़ रुपये था, लेकिन यह भारत में केवल 139.97 करोड़ रुपये ही कमा सकी, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 372 करोड़ रुपये रहा.

इस बीच शाहरुख खान अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट ‘किंग' को लेकर व्यस्त हैं. यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही है और संभवतः 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी, जो इस प्रोजेक्ट से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और अरशद वारसी भी नजर आने वाले हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi On Bihar Elections Results: PM मोदी की ये 10 बातें विपक्ष को सोने नहीं देगी! | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article