रोहित शर्मा बने 'भारत के सिकंदर', सलमान खान का क्रिकेट से कनेक्शन देख फैंस बोले- असली सिकंदर हैं वह...!

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की चर्चा के बीच आईसीसी हिंदी ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रोहित शर्मा की एक तस्वीर शेयर की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान की सिकंदर से रोहित शर्मा का कनेक्शन !
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म सिकंदर के अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदोस के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है, और फैंस में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज है. अब इस क्रेज का असर क्रिकेट की दुनिया में भी दिख रहा है. जिस तरह दर्शक सलमान खान को अपने सिकंदर के रूप में देख रहे हैं, वैसे ही क्रिकेट फैंस ने भी अपने सिकंदर को ढूंढ लिया है – और वो हैं रोहित शर्मा. हाल ही में रोहित ने टीम इंडिया को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जितवाई, और इसी मौके पर ICC हिंदी ने रोहित शर्मा का एक एनिमेटेड पोस्टर शेयर किया, जिस पर बड़े अक्षरों में सिकंदर लिखा हुआ था.

ये पोस्ट तुरंत वायरल हो गया और फैंस ने फिल्म के हीरोइक अंदाज और रोहित की लीडरशिप के बीच गजब की समानता जोड़ दी. इस तरह रोहित शर्मा क्रिकेट के असली सिकंदर बन गए हैं. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “भारत का सिकंदर 🏆#ChampionsTrophy” इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है और सिकंदर को लेकर अपना एक्साइटमेंट भी शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा- वह भारतीय क्रिकेट टीम के असली सिकंदर हैं. दूसरे ने लिखा, सिकंदर हिट होगी. 

Advertisement

सिकंदर का टीजर और इसके गाने 'जोहरा जबीं' और 'बम बम भोले' रिलीज़ होते ही चार्टबस्टर बन गए हैं. इन गानों की एनर्जेटिक बीट्स और कैची ट्यून्स ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है. सलमान खान की इस मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर को लेकर फैंस का क्रेज अब पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है.

Advertisement

'सिकंदर' का क्रेज दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है और फैंस की एक्साइटमेंट भी अपने चरम पर है. सलमान खान इस बार ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं, उनके साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का वादा कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म से जुड़े और भी कई बड़े सरप्राइज़ का खुलासा होना बाकी है.

Featured Video Of The Day
Jaipur के Rubber गोदाम में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान | Rajasthan