Khatron Ke Khiladi से सबसे पहले एलिमिनेट हुआ ये हैंडसम हंक!

खतरों के खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. यह शो के पहले एलिमिनेशन से जुड़ी है नाम सुनकर आप हैरान हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रोहित शेट्टी
नई दिल्ली:

स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी-13' के लिए फैन्स खासे एक्साइटेड हैं. रोहित शेट्टी का यह शो छोटे पर्दे के पॉपुलर रियलिटी शो में से एक है. टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स इसमें हिस्सा लेते हैं. इस बार इस शो में डेजी शाह, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, रोहित रॉय, अंतुम फाकीह, ऐश्वर्या शर्मा, रोहित रॉय जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में चल रही है और इस बीच पहले एलिमिनेशन की खबर आ रही है.  आप सोच सकते हैं कि शो से पहला एलिमिनेशन किसका हुआ है?

कौन हुआ एलिमिनेट ?

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित रॉय एलिमिनेट हो गए हैं. पहले वह एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए लेकिन वह एलिमिनेशन स्टंट ठीक से नहीं कर पाए. इस वजह से शो से बाहर हो गए. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफीशियल कन्फर्मेशन नहीं है. इससे पहले कहा जा रहा था कि रोहित स्टंट परफॉर्म करते हुए बुरी तरह घायल हुए हैं. ये दावे भी किए जा रहे थे कि रोहित इलाज के लिए भारत लौटने वाले हैं. अब रोहित के एलिमिनेशन की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो उनके देश लौटने पर ही पता चलेगा.

रोहित रॉय के अलावा रूही चतुर्वेदी, डेजी शाह, अंजली आनंद और अंजुम फाकीह के भी एलिमिनेट होने की खबर है. इसके अलावा अलग-अगल कंटेस्टेंट के घायल होने की खबरें भी आती रहती हैं. हाल में अर्चना गौतम के घायल होने की खबर आई थी. इसके साथ ही एख तस्वीर भी वायरल हुई थी. इसमें दावा किया जा रहा था कि अर्चना की ठोड़ी पर तीन टांके आए हैं.

Advertisement

वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट की बात करें तो फिलहाल अब्दु रोजिक के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. अब्दू साउथ अफ्रीका पहुंचे हुए हैं और शिव ठाकरे के साथ उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत का 'चक्रव्यूह' कैसे Pakistan को घेर रहा? जानें | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article