फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन से सदमे में बॉलीवुड, प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनम कपूर ने यूं दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड सेलेब्स ने शनिवार को लग्जरी फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रोहित बल के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली:

सोनम कपूर, करीना कपूर खान, अनन्या पांडे और अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शनिवार को लग्जरी फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनको इंडस्ट्री में 'गुड्डा' के नाम से जाना जाता था. बल का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया (एफडीसीआई) ने 1 नवंबर की देर रात आइकॉनिक डिजाइनर के निधन की घोषणा की, जो अपने कमल और मोर के मोटिफ के लिए जाने जाते थे. फैशन डिजाइनर दिल की बीमारी से पीड़ित थे और 2023 में उन्हें 'इंटेंसिव केयर यूनिट' में भर्ती कराया गया था.

एफडीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, 'हम दिग्गज डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. वह फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया (एफडीसीआई) के संस्थापक सदस्य थे. आधुनिकता के साथ पारंपरिक पैटर्न के अनूठे मिश्रण के लिए पहचाने जाने वाले बल के काम ने भारतीय फैशन को फिर से परिभाषित किया और पीढ़ियों को प्रेरित किया.' 'कला और नवाचार के साथ-साथ आगे की सोच की उनकी विरासत फैशन की दुनिया में जिंदा रहेगी. 'गुड्डा' आपको नमन, आप एक लीजेंड हैं.'

डिजाइनर का आखिरी शो कुछ हफ्तों पहले ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में लैक्मे फैशन वीक में था और जिसकी अभिनेत्री अनन्या पांडे शो-स्टॉपर थीं और उन्होंने शो के अंत में डिजाइनर को गुलाब भेंट किया था. बल के निधन की खबर से अनन्या भी दुखी हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर दोनों की एक फोटो शेयर की. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'गुड्डा. ओम शांति.'

Advertisement

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने डिजाइनर के साथ व्हाट्सएप चैट सहित कई फोटो शेयर कीं. उन्होंने बल के लिए एक भावपूर्ण नोट लिखा, जिनकी ड्रेस उन्होंने उसी दिन दिवाली के दिन पहनी थीं. उन्होंने लिखा, 'प्रिय गुड्डा, मैंने आपके निधन के बारे में सुना, जब मैं आपकी शानदार क्रिएशन में दिवाली मनाने जा रही थी, जिसे आपने उदारतापूर्वक मुझे दूसरी बार दिया था. मैं आपके साथ लंबे समय तक काम करने, आपके डिजाइन वियर में वॉक करने को लेकर खुद को धन्य समझती हूं. मुझे आशा है कि आप शांति से हैं. हमेशा आपकी सबसे बड़ी फैन.'

Advertisement

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने प्रतिष्ठित डिजाइनर के साथ एक फोटो शेयर की, जो अपनी नीली आंखों और सुनहरे बालों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने लिखा, 'इस नुकसान से बहुत दुखी हूं, उनकी आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.'

Advertisement

करीना कपूर खान ने उनके बचपन की फोटो शेयर कीं और फोटो के कैप्शन में लाल, सफेद और काले रंग के दिल बनाए. गुलशन देवैया ने लिखा, 'रोहित बाल : 8 मई 1961 - 1 नवंबर 2024.' एक्ट्रेस निमरत कौर ने कहा, 'दूरदर्शी, पथप्रदर्शक, आदर्श। रोहित बल।'

Advertisement

बल का काम सिर्फ देश तक सीमित नहीं था. उनके बनाए कपड़े पामेला एंडरसन, उमा थुरमन, सिंडी क्रॉफर्ड और नाओमी कैंपबेल जैसी वैश्विक हस्तियों ने पहने हैं. प्रतिष्ठित डिजाइनर का अंतिम संस्कार शनिवार को नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tesla की India में एंट्री, Mumbai में खुलेगा पहला शोरूम, Elon Musk ने साइन की ली डील
Topics mentioned in this article