Neha Kakkar के बर्थडे पर Rohanpreet Singh ने शेयर की फोटो, बोले- आपका पति होने पर मुझे गर्व है

आज बॉलीवुड की नंबर वन सिंगर और सोशल मीडिया क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का बर्थडे है. नेहा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) मना रही हैं आज अपना 33वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

आज बॉलीवुड की नंबर वन सिंगर और सोशल मीडिया क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का बर्थडे है. नेहा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने अपनी वाइफ को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बड़ा ही प्यार भरा मैसेज लिखा है. रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh Post) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और नेहा की एक फोटो को शेयर करते हुए नेहा के लिए खूबसूरत बातें कही हैं. रोहनप्रीत का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh Photo) इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और नेहा की फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं, “हे माय लव माय क्वीन. द नेहा कक्कड़..आज आपका जन्मदिन है. मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर एक दिन, मैं इससे ज्यादा केयर करूंगा. आप मुझे हर एक वे में बहुत प्यारे लगते हो. मैं प्रॉमिस करता हूं मैं भी आपको हर खुशी दूंगा. आपका पति होने पर मुझे गर्व महसूस होता है. मैं वादा करता हूं कि हमारे जीवन के हर एक मिनट मैं आपसे प्यार करूंगा. जन्मदिन मुबारक हो माय लव. उम्मीद करता हूं कि ये पढ़कर आपके चेहरे पर स्माइल आएगी”.

Advertisement

बता दें, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Birthday) का आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम है. नेहा ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं. नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की इकलौती ऐसी सिंगर हैं, जिनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगर को इंस्टाग्राम पर 58 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
America Truck Attack: अमेरिका में आतंकवादी हमला करने वाले जब्बार का राज़ खोल रहे हैं 5 Video