‘तेरी भाभी खड़ी है’ ट्रेंड में शामिल हुए रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़, फैन्स ने कहा- बेस्ट कपल...देखें Video  

इस वीडियो में रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ को इन दिनों ट्रेंड कर रहे गाने ‘हट जा सामने से तेरी भाभी खड़ी है’ पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देते हुए देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रोहनप्रीत ने नेहा कक्कड़ के साथ शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की जोड़ी छाई रहती है. दोनों के क्यूट वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं. नेहा और रोहनप्रीत का कोई भी पोस्ट क्यों न हो, आते ही वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो दोनों का एक बार फिर सामने आया है, जो कि लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दोनों इन दिनों ट्रेंड कर रहे गाने ‘हट जा सामने से तेरी भाभी खड़ी है' पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देते दिखाई दे रहे हैं.

रोहनप्रीत सिंह का वीडियो हुआ वायरल

रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दोनों के बीच क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वीडियो में रोहनप्रीत जहां मैरून और ब्लैक ब्लेजर में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं. वहीं नेहा ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए रोहनप्रीत ने लिखा है, ‘#TeriBhabi @nehakakkar Khadi hai!! इसके साथ ही रोहनप्रीत ने दो इमोजी भी बनाए हैं. रोहनप्रीत के इस वीडियो पर नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट किया है. वे लिखती हैं, ‘हटाओ नहीं बेबी'.

इस वीडियो को अब तक 1 लाख 23 हजार से भी अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं इस क्यूट वीडियो पर आ रही हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘भाभी तो नहीं लेकिन नेहू जरूर खड़ी है. यूनिवर्स के बेस्ट कपल को ढेर सारा प्यार'. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इस ट्रेंड में नेहूप्रीत'.  

ये भी देखें: Bigg Boss के घर में फिर लौटा प्यार का मौसम

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Mumbai के Dharavi में बड़ा Accident, ट्रेलर की टक्कर से 5-6 गाड़ियां खाई में गिरीं