Rohanpreet Singh ने उतारी नेहा कक्कड़ की नकल, वीडियो देख फैंस हुए लोटपोट

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख फैंस अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. रोहन इस वीडियो में नेहा की नकल उतारते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने उतारी नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की नकल
नई दिल्ली:

यूं तो नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी गायकी को लेकर आए दिनों सुर्खियां बटोरती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर 60.6 मिलियन तो ट्विटर पर उनके 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंडियन आइडल से अपना सफर शुरू करने वाली नेहा कक्कड़ आज इस शो को जज कर रही हैं. हाल ही में उनका गाना 'दिल को करार आया रिप्राइज' रिलीज हुआ था. जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया. वहीं अब इस गाने को नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh Video) गाते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

रोहनप्रीत सिंह ने उतारी नेहा कक्कड़ की नकल
दरअसल रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh)  ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें वे नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Song) के गाने 'दिल को करार आया' गाते नहीं बल्कि उनकी नकल करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं, 'बैठ जाइए, बैठ  जाइए ओ हो हो हो...' इसके बाद वह नेहा और उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं. रोहनप्रीत के इस वीडियो  पर फैंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

पिछले साल हुई थी दोनों की शादी 
आपको बता दें कि रोहन (Rohanpreet Singh) और नेहा (Neha Kakkar wedding) की शादी पिछले साल अक्तूबर में हुई थी. कोरोना संक्रमण के चलते शादी में चंज मेहमान ही शामिल हुए थे. इस दौरान कपल को सेलेब्स आउटफिट को कॉपी करने के लिए काफी ट्रोल किया गया था, फिलहाल जो भी हो 'नेहा दा व्याह' सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा. खास बात  तो ये थी इस मौके पर उन्होंने अपना नया म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया था. जिसके चलते नेहा लंबे समय तक हेडलाइंस में बनी रही थीं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?