Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection Day 2: हाल ही में बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (RARKPK) रिलीज हुई है, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा दिग्गज सितारे धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म का धमाकेदार प्रमोशन भी दर्शकों का ध्यान खींच रहा है तभी तो फिल्म की कमाई में धीरे-धेरे ही सही, लेकिन मुनाफा देखने को मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चले हैं और इन चार दिनों में फिल्म ने कितना कारोबार किया है, चलिए आपको बताते हैं.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने चौथे दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 45.90 करोड़ का कलेक्शन किया. गौरतलब है कि पहले दिन फिल्म ने 11.10 करोड़ की कमाई की थी, जो कि ओपनिंग डे के लिए अच्छी रकम थी.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. जबकि फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन शहरों में करते हुए लीड स्टार्स को देखा गया था. वहीं फिल्म के हिट गाने फैंस का ध्यान खींचते हुए दिखे थे. लेकिन फिल्म अपने बजट की रकम, जो कि 160 करोड़ है, इतना कमा पाती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.