RARKPK Box Office Collection Day 1: आ गया रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का कलेक्शन सामने, जानें आलिया-रणवीर की फिल्म की 1st डे कमाई

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection Day 1: हॉलीवुड फिल्मों के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मल्टी स्टारर बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection Day 1: जानें कितनी की कमाई
नई दिल्ली:

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection Day 1: हॉलीवुड फिल्में मिशन इम्पॉसिबल 7, ओपेनहाइमर और बार्बी के कलेक्शन के बीच आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मल्टी स्टारर बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं अच्छे रिव्यू के बाद फिल्म का पहले दिन कलेक्शन देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए वह पल आ गया है. जब उनके फेवरेट स्टार की फिल्म ने ओपनिंग डे में कितनी कमाई की है, यह पता लगेगा. हालांकि फिल्म वीकेंड पर कितना कलेक्शन करती है यह देखना दिलचस्प होगा तो आइए आपको बताते हैं फिल्म ने कितने करोड़ की ओपनिंग की है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रॉकी और रानी ने 11.50 करोड़ की पहले दिन कमाई की है, जिसका अनुमान फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर पहले ही लगाया जा चुका था. हालांकि वीकेंड पर यह कमाई कितनी बढ़ती है यह देखकर ही फिल्म के हिट या फ्ल़ॉप का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

करण जौहर द्वारा निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो 160 करोड़ में बनी इस बॉलीवुड फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के रॉकी और बंगाली लड़की रानी की कहानी है. दोनों को प्यार हो जाता है और वह अपनी फैमिली को मनाने में लग जाते हैं, जो कि एक-दूसरे से काफी अलग हैं. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिव्यू

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बीच डिबेट क्या हुआ कि भिड़ गए RJD Vs JDU प्रवक्ता | NDTV India | CM Yogi
Topics mentioned in this article