KGF Chapter 2 Release Date: रॉकिंग स्टार यश ने फैन्स को दी खुशखबरी, 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज डेट का किया ऐलान

रॉकिंग स्टार यश (Yash) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट का ऐलान
नई दिल्ली:

रॉकिंग स्टार यश (Yash) अपनी अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब सुपरस्टार यश (Yash) के फैन्स का इंतजार खत्म हो गया, क्योंकि फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट सामने आ गई. रॉकिंग स्टार यश (Yash) ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें लिखा है 'केजीएफ चैप्टर 2' आगामी 16 जुलाई को थियेटर में रिलीज होगी.

शाहरुख खान ने हवा में किया हैरतअंगेज स्टंट, Video देख दबा लेंगे दातों तले उंगलियां

यश (Yash) ने इस तरह फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का इंतजार कर रहे फैन्स की बेसब्री खत्म कर दी है. इस पोस्टर में यश दमदार लुक में गन पकड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है: "अपनी सीट बेल्ट बांध लो क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है." केजीएफ स्टार के इस पोस्ट पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ही मिनटों में उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अभी तक पोस्ट को डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और से सिलसिला निरंतर जारी है.

Advertisement

Singhu Border पर तनाव के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस Richa Chadha का ट्वीट, बोलीं- भारतीयों से लड़ रहे भारतीय...

Advertisement

बता दें कि केजीएफ चैप्टर 1 (KGF Chapter 1) में यश यश (Yash) ने 'रॉकी' का किरदार निभाया है, जो कोलार गोल्ड फील्ड्स के गोल्ड माफिया की भूमिका में नजर आए थे. जिसे दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से बेहद पसंद किया गया है और अब अगले सीक्वल में भी, यश अपनी पॉवर और जोश के साथ अपने दुश्मनों का सामना करता हुआ दिखाई देंगे.  'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) में रॉकिंग स्टार यश, संजय दत्त (Sanjay Dutt), श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज (Prakash Raj), मालविका अविनाश, अच्युत कुमार इत्यादि कलाकार नज़र आएंगे. यह एक बहुभाषी वेंचर है जिसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला