रोचक कोहली का नया गाना 'पहली बार मिले' इंटरनेशनल म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने किया रिलीज

रोचक कोहली अपने गाने 'पानी दा रंग' (विकी डोनर) और 'ले डुबा' (अय्यारी) जैसे गानों के लिए प्रसिद्ध हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रोचक कोहली का नया गाना 'पहली बार मिले रिलीज
नई दिल्ली:

14 दिसंबर 2022 को म्यूजिक डायरेक्टर रोचक कोहली ने अपना नया गाना 'पहली बार मिले' रिलीज किया. रोचक कोहली अपने गाने 'पानी दा रंग' (विकी डोनर) और 'ले डुबा' (अय्यारी) जैसे गानों के लिए प्रसिद्ध हैं. इनग्रुव्स म्यूजिक ग्रुप एक म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी के लिए एक वर्ल्ड लीडर कंपनी है. और इस कंपनी ने ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन डील के लिए मुंबई स्थित R Music लेबल को साइन किया है. जाने-माने संगीतकार एवं फिल्म निर्माता रोचक कोहली R Music के फाउंडर और CEO हैं.

रोचक कोहली का 'पहली बार मिले' 14 दिसंबर को रिलीज हुआ है. रोचक कोहली का यह गाना एक ऐसा गाना है जो आपको प्यार, स्वीकार्यता और उत्साह के सफर पर ले जाएगा. यह गाना भारत की अरेंज मैरिज की परंपरा पर एक चंचल और कोमल रचना है. इस गाने में नया शादीशुदा जोड़ा टॉय ट्रेन में हिमालय कि खूबसूरती को निहारते हुए अपने प्यार के सफर में मशगूल होते हुए दिखाई देते हैं. 

इनग्रुव्स के इंडिया कंट्री मैनेजर अमित शर्मा जी कहते हैं, "रोचक अपने आप में एक बहुत बड़े स्टार हैं , जिनके पास आर म्यूजिक के लिए एक सच्चा विजन है, जिसका इनके विजन का हिस्सा बनकर हम खुद को गौरन्वित महसूस कर रहे हैं. इस नए गाने के साथ हमारे दर्शकों के सामने लेबल पेश करने का यह एक सुनहरा मौका है. हमारे पास  2023 के लिए योजनाबद्ध रिलीज की एक महत्वाकांक्षी स्लेट है".

रोचक कोहली कहते हैं, "हमारे देश में टैलेंट का समुंदर है और आर म्यूजिक के साथ हम इसे बढ़ाने की योजना बनाकर इसके जरिए अगली पीढ़ी के म्यूजिक स्टार्स का विकास करना चाहते हैं. पहले साल में ही 25 ओरिजिनल गाने रिलीज करने की हमने प्लानिंग की है, जिसमें हमारा लक्ष क्वालिटी पर है. मुझे खुशी है की, पार्टनर के रूप में अमित और इनग्रुव्स मेरे  साथ हैं. यह सफर हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और हम इसके शुरुआत से काफी उत्साहित हैं".


 

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha