आरके स्टूडियो की होली के आगे फीका लगेगा आपका रंगों का त्योहार, जिससे कभी डरते थे रणबीर कपूर

होली का क्रेज आम लोगों को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी खूब होता है और आरके स्टूडियो की होली तो फेमस थी, उसकी ही एक थ्रोबैक तस्वीर हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरके स्टूडियो में इस तरह खेली जाती थी होली
नई दिल्ली:

रंगों का त्योहार होली बॉलीवुड में भी खूब फेमस है, ना सिर्फ बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर गाने बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार्स भी होली खेलना खूब पसंद करते हैं और एक दौर में तो आरके स्टूडियो में हर साल होली का ग्रैंड सेलिब्रेशन होता था, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें शम्मी कपूर, राज कपूर, राजेंद्र कपूर जैसे कलाकार एक्ट्रेस के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं और इस थ्रोबैक तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है.

राज कपूर की वायरल होली तस्वीर

इंस्टाग्राम पर oldisgoldfilms नाम से बने पेज पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की होली की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की गई है. इसमें राजेंद्र कपूर गले में ढोलक डाले नजर आ रहे हैं और साथ में राज कपूर और शम्मी कपूर भी हीरोइन के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है- आरके स्टूडियो में इस साल की होली यादगार रही, रंग गुलाल और संगीत के साथ फिल्मी अंदाज में त्योहार को मनाया गया. बॉलीवुड की क्लासिक धुनों पर झूमते चेहरे, पारंपरिक पकवानों की खुशबू और हंसी मजाक से भरा माहौल, यही तो है ओल्ड इस गोल्ड फिल्मों वाली होली.

Advertisement

आरके स्टूडियो की फेमस होली

फिल्मी दुनिया में जब भी होली की बात आती है तो सबसे पहला नाम राज कपूर का ही आता है, भले ही राजकुमार आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आरके स्टूडियो कि वह होली आज भी बॉलीवुड की सबसे मशहूर होली मानी जाती है. राज कपूर ने 1960 के दशक में इस स्टूडियो की शुरुआत की थी, तब से लेकर कई सालों तक यहां पर होली का सेलिब्रेशन किया जाता रहा और बॉलीवुड की सभी हस्तियां वहां पहुंचती थीं, जिसमें नरगिस, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी, रेखा, श्रीदेवी, जीनत अमान जैसे कलाकार होली का लुत्फ उठाते थे. हालांकि, 1988 में राज कपूर के निधन के बाद आरके स्टूडियो में होली खेल बंद हो गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: क्या राज्य केंद्र के बनाए क़ानून को लागू करने से इनकार कर सकता है? | News@8
Topics mentioned in this article