आरजे महवश ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के लिए किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- मैंने उसे दर्द में रोते चिल्लाते देखा...

आरजे महवश ने अपनेरूमर्ड बॉयफ्रेंड क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की तारीफ में एक पोस्ट शेयर की है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में महवश ने खुलासा किया कि स्पिनर को टूर्नामेंट के दौरान पसली में फ्रैक्चर हो गया था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरजे महवश ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के लिए किया इमोशनल पोस्ट

आरजे महवश ने अपनेरूमर्ड बॉयफ्रेंड क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की तारीफ में एक पोस्ट शेयर की है. जब उनकी टीम पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार गई. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में महवश ने खुलासा किया कि स्पिनर को टूर्नामेंट के दौरान पसली में फ्रैक्चर हो गया था और बाद में उनकी बॉलिंग फिंगर में भी फ्रैक्चर हो गया, फिर भी उन्होंने पूरे सीजन में खेलना जारी रखा.महवश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आईपीएल 2025 के फाइनल की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "वे लड़े, डटे रहे और आखिरी मैच तक खेले. और @yuzi_chahal23 के लिए खास पोस्ट, क्योंकि लोगों को यह नहीं पता कि उनकी पसलियां दूसरे मैच में ही फ्रैक्चर हो गई थीं और बाद में उनकी बॉलिंग फिंगर में फ्रैक्चर हो गया. इस लड़के ने पूरा सीजन 3 फ्रैक्चर के साथ खेला. हम सभी ने उन्हें दर्द में चिल्लाते और रोते हुए देखा है, लेकिन उन्हें कभी हार मानते नहीं देखा."

महवश ने आगे कहा, "मेरा मतलब है कि आपमें योद्धा जैसा जज्बा है. टीम आखिरी गेंद तक लड़ती रही. इस साल इस टीम का समर्थक होना सम्मान की बात है. बढ़िया खेला ब्वॉज. इन तस्वीरों में दिख रहे सभी लोग मेरे दिल के करीब हैं. अगले साल मिलते हैं. साथ ही खिताब जीतने के लिए RCB और फैंस को ढेरों बधाई. सभी ने खेला और कड़ी मेहनत की. क्रिकेट और आईपीएल... हम भारतीयों के लिए वाकई एक त्योहार है."

बता दें कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की अफवाहें उस समय सामने आईं, जब युजवेंद्र कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस धनश्री वर्मा के साथ अपनी शादी में मुश्किल दौर से गुज़र रहे थे. इस कपल ने मार्च 2025 में तलाक ले लिया और तब से महवश लगातार उनके साथ हैं.  

Featured Video Of The Day
PM Modi China Visit: चीन में 'त्रिमूर्ती' का 'Power Show', Donald Trump को बड़ा संदेश!