आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल को बताया सबसे ज्यादा केयरिंग, डेटिंग की अफवाह के बीच सुर्खियों में आया ये बयान

आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के बीच डेटिंग की अफवाहें सबसे पहले तब सामने आईं, जब चहल के अपनी एक्स वाइफ धनाश्री वर्मा से तलाक की अटकलों के बीच उन्हें एक साथ देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरजे महवश ने की युजवेंद्र की तारीफ
नई दिल्ली:

आरजे महवश और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच रोमांस की अफवाहें पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफीशियली कनफर्म नहीं किया है. लेकिन वे लगातार एक-दूसरे को दोस्त बताते रहे हैं लेकिन हाल ही में महवश ने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में चहल की पर्सनैलिटी के बारे में खुलकर बात की जिसमें उनके करीबी रिश्ते के बारे में भी लोग कयास लगाने लगे. जब महवश से पूछा गया कि वह चहल से कौन सी एक चीज चुराना चाहेंगी, तो महवश ने जवाब दिया, "उनका अच्छा व्यवहार और उनका विनम्र होना". 

उन्होंने क्रिकेटर के स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा, "वह एक महान और सबसे ज्यादा परवाह करने वाले व्यक्ति हैं. वह अपने लोगों के लिए बहुत अवेलेबल रहते हैं, इसलिए मैं उनका ये स्वभाव चुरा लूंगी".

इससे पहले महवश ने तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने आईपीएल मैच में PBKS की CSK के खिलाफ जीत के बाद चहल के लिए एक सपोर्टिव मैसेज पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, "अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके साथ हैं @yuzi_chahal23." इस पर चहल ने जवाब दिया, "आप लोग मेरी रीढ़ हैं! मुझे हमेशा खड़ा रखने के लिए शुक्रिया". 

Advertisement

दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें सबसे पहले तब सामने आईं, जब चहल के अपनी एक्स वाइफ धनाश्री वर्मा से तलाक की अटकलों के बीच उन्हें एक साथ देखा गया. उस समय, महवश ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वे सिर्फ दोस्त हैं. हालांकि जब उन्हें दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान फिर साथ देखा गया तो अफवाहें दोबारा तेज हो गईं.

Advertisement

आरजे महवश का एक्टिंग डेब्यू

महवश ने हाल ही में दुर्जोय दत्ता के बेस्टसेलिंग किताब नाउ दैट यू आर रिच… लेट्स फॉल इन लव से प्रेरित सीरीज प्यार पैसा प्रॉफिट से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. शो में प्रतीक यादव, मिहिर आहूजा, नील भूपालम, नितीश शर्मा, शिवांगी खेडकर और आशीष राघव लीड रोल में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai News: दो लोगों के बीच हुआ झगड़ा बना जानलेवा, 3 लोगों की मौत, 4 घायल | BREAKING NEWS