युजवेंद्र चहल संग रिश्ते में हैं RJ महवश? धनाश्री से तलाक की खबरों के बीच खुद बता दिया सच

युजवेंद्र और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा के बीच तलाक को लेकर अफवाहें फैलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने महवश और चहल के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए. अब RJ महवश ने इन अफवाहों को लेकर अपनी बात रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरजे महवश ने युजवेंद्र संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

आरजे महवश (RJ Mahvash) हाल ही में एक वायरल तस्वीर की वजह से सुर्खियों में आ गईं, जिसमें वह क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन में नजर आ रही थीं. युजवेंद्र और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच तलाक को लेकर अफवाहें फैलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने महवश और चहल के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए. अब RJ महवश (RJ Mahvash and Yuzvendra Chahal) ने इन अफवाहों को लेकर अपनी बात रखी है.

महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ट्रोल्स को नसीहत दी और कहा कि यह अफवाहें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. उन्होंने लिखा, "कुछ आर्टिकल्स और अफवाहें इंटरनेट पर फैल रही हैं, यह देखना सच में मजेदार है कि ये कितनी बेबुनियाद हैं. अगर आप अपोजिट सेक्स के किसी व्यक्ति के साथ दिखें तो इसका मतलब क्या है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करना ये कौन सा साल है? और आप लोग कितने लोग को डेट कर रहे हैं".

महवश ने आगे कहा, "मैं 2-3 दिन से शांत थी, लेकिन अब मैं नहीं चाहती कि किसी PR टीम का इस्तेमाल मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाए. लोगों को मुश्किल समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से जीने का मौका मिलना चाहिए".

Advertisement

वहीं, युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा के बीच रिश्तों में तनाव की अफवाहें इस महीने से फैलने लगीं, जब सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. हालांकि, दोनों ने इस पर चुप्पी साध रखी है. धनाश्री ने भी एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अफवाहों को निराधार बताते हुए कहा कि उनकी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत का प्रतीक है. आपको ये भी बता दें कि धनाश्री वर्मा का नाम इन दिनों कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ जोड़ा जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi Celebration 2025: होली और नमाज एक साथ, क्या बोले दिल्ली के लोग? | Ramadan
Topics mentioned in this article