युजवेंद्र चहल के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, आरजे महवश का छलका दर्द बोलीं- मुझे मेरे मंगेतर ने तीन बार धोखा दिया

महवश ने बताया, "मैं इंजेक्शन पर थी. मुझे पैनिक अटैक पड़ते थे. वह मेरा मंगेतर था, और मैं अपने परिवार को भी नहीं बता सकती थी. मैंने उससे सगाई करने के लिए बहुत संघर्ष किया और वह ऐसा निकला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरजे महवश ने पहली बार पर्सनल लाइफ को लेकर की बात
नई दिल्ली:

आरजे महवश (RJ Mahvash) एक जानी-मानी इनफ्लुएंसर और रेडियो जॉकी हैं. हाल में महवश ने अपने एक्स मंगेतर से जुड़ी अपनी जिंदगी के एक दर्दनाक दौर के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है. कई इंटरव्यू और पोस्ट में महवश ने अपने मंगेतर के धोखे के बारे में खुलकर बात की, एक बार नहीं बल्कि कई बार. उनके इस बेबाक खुलासे ने कई लोगों को प्रभावित किया है. अपनी इमोशनल जर्नी को शेयर करने के अलावा महवश ने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जुड़ी हाल की अफवाहों को भी साफ किया. उन्होंने इन अटकलों को निराधार बताते हुए अफेयर की खबर का खंडन किया.

“मैं इंजेक्शन पर जी रही थी”

दिल टूटना सिर्फ इमोश्नल लॉस नहीं था; इसने उन्हें शारीरिक रूप से भी प्रभावित किया. युवा के साथ एक बेबाक इंटरव्यू में आरजे महवश ने बताया कि कैसे विश्वासघात ने पैनिक अटैक और भूख बंद होने जैसी समस्याएं पैदा कीं और उन्हें बुनियादी रुटीन कामों में भी स्ट्रगल करना पड़ा.

महवश ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैं इंजेक्शन पर थी. मुझे पैनिक अटैक पड़ते थे. वह मेरा मंगेतर था, और मैं अपने परिवार को भी नहीं बता सकती थी. मैंने उससे सगाई करने के लिए बहुत संघर्ष किया और वह ऐसा निकला. मैं अपने माता-पिता को कैसे बता सकती थी कि जिस व्यक्ति का मैंने इतना बचाव किया, उसने मुझे इतना दुख पहुंचाया? तीसरी बार के बाद मुझे पता था कि मुझे उसे छोड़ना होगा - कोई भी तीसरी बार धोखा नहीं देता. मुझे पैनिक अटैक होने लगे और आखिर में डॉक्टरों और काउंसिलर्स की मदद लेनी पड़ी."

Advertisement

युजवेंद्र चहल के साथ आरजे महवश की डेटिंग की अफवाहें

एक तरफ आरजे महवश अपने अतीत से उबर रही हैं, वह फिर से सुर्खियों में हैं - इस बार भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनके रूमर्ड लिंक-अप के लिए. उसी इंटरव्यू के दौरान अटकलों पर बात करते हुए, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दावों को पूरी तरह से निराधार बताया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: NIA ने शुरू की जांच, जानें पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े बड़े UPDATES