रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट, बोलीं- बड़े दर्द से बड़ी ताकत मिलती है...

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुशांत सिंह राजपूत की बरसी से पहले अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. जिसे लेकर वे चर्चाओं में आ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)
नई दिल्ली:

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) लंबे समय तक विवादों में घिरी रहीं. अभिनेता के पिता ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें बाद में एनसीबी ने ड्रग्स मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी. फिलहाल तो उन्हें जमानत मिल चुकी है, लेकिन इन सबके बाद रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेजेंस कम कर दी थी. वहीं अब देखा जा सकता है कि उनकी लाइफ धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसे लेकर वे चर्चाओं में आ गई हैं. 

दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) के निधन को एक साल होने जा रहा है. वहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अभिनेता की डेथ एनिवर्सरी से पहले अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'बड़े दर्द से बड़ी ताकत मिलती है. इसे लेकर आपको मुझ पर भरोसा करना होगा. बस मुश्किल हालात में भी आपको डटे रहना होगा. लव रिया.' इस पोस्ट के कैप्शन में रिया ने हैशटैग देते हुए "Rheality" लिखा है. बता दें कि रिया कr इस पोस्ट पर सेलेब्स के साथ यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये पोस्ट किसके लिए है पहले ये बताओ ?' वहीं दूसरे यूजर उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम  पर मदर्स डे के दिन अपने बचपन की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में वे अपनी मां को केक खिलाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वे लिखती हैं कि "मेरी प्यारी मां मुझे यह अच्छे से याद है कि जब मैं छोटी बच्ची थी तब आपने कहा था कि खुशी तुम्हारे अंदर है इसे बाहर मत ढूंढो. अपने अंदर प्यार ढूंढो तुम हमेशा खुश रहोगी. यह शब्द मेरे साथ हमेशा रहे और मैं प्रॉमिस करती हूं मैं पूरी कोशिश करूंगी. सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं और प्यार.'

Advertisement