नहीं देखी होगीं शाहरुख खान और ऋतुराज सिंह की ये तस्वीरें, थियेटर के दिनों में थे दोस्त, फैंस बोले- ये दिन अब कभी वापस नहीं आएंगे... 

Rituraj Singh Unseen Pics With Shah Rukh Khan: टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह की शाहरुख खान के साथ थियेटर के दिनों की तस्वीरें वायरल हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतुराज सिंह के थियेटर के दिनों की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

Rituraj Singh Unseen Pics With Shah Rukh Khan In Young Days: टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का सोमवार रात कार्डियक अरेस्ट से 59 साल की उम्र में निधन हो गया. टीवी पर उन्हें फैंस ने हाल ही में अनुपमा सीरियल में देखा था, जिसे कारण फैंस हैरान रह गए. वहीं उनके निधन से सेलेब्स भी काफी इमोशनल नजर आए. इसी बीच एक्टर की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें टीवी एक्टर को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. 

विरल भयानी द्वारा शेयर की गई तस्वीरें, शाहरुख खान के साथ एक्टर ऋतुराज की थिएटर के दिनों की हैं. ऋतुराज अपने थिएटर के दिनों के दोस्तों शाहरुख खान, दिव्या सेठ, बैरी जॉन थिएटर के दिनों की दीपिका देशपांडे के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में साफ तौर पर ऋतुराज और शाहरुख खान की दोस्ती नजर आ रही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि ऋतुराज बैरी जॉन के थियेटर के दिनों में शाहरुख खान उनके जूनियर थे. वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने किंग खान संग दोस्ती को लेकर बात भी की थी और बताया था कि सुपरस्टार संग उनकी दोस्ती कितनी गहरी थी. दोनों एक दूसरे को दिल्ली में थियेटर के दिनों से जानते थे. जबकि टैग इंग्लिश थियेटर ग्रुप में ऋतुराज लीड रोल में तो शाहरुख खान कई नाटकों का हिस्सा हुआ करते थे. 

Advertisement

बता दें, ऋतुराज सिंह को अनुपमा, दीया और बाती हम और हिटलर दीदी जैसे टीवी सीरियल्स में अहम किरदार में देखा गया था. इसके अलावा वह  'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'सत्यमेव जयते 2' और 'यारियां 2' जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंगबंदी तो ना जाने कब होगी, जंग ही और तेज हो गई है